SpiceJet Plane Emergency Landing: स्पाइस जेट विमान के केबिन से निकला धुआं, पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर की इमरजेंसी लैंडिंग

SpiceJet Plane Emergency Landing: स्पाइस जेट विमान के केबिन से निकला धुआं, पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर की इमरजेंसी लैंडिंग
X
रिपोर्ट के अनुसार, जब विमान 5000 फीट की ऊंचाई पर था तब चालक दल ने केबिन में धुआं देखा। इसके बाद केबिन क्रू ने तत्काल कॉकपिट क्रू को इसकी सूचना दी।

दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi airport) पर आज स्पाइस जेट (SpiceJet) के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। दिल्ली से जबलपुर जाने वाले एक स्पाइसजेट विमान के केबिन से धुआं उठता देख पायलट ने 5,000 फीट की ऊंचाई से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की। नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation- DGCA- डीजीसीए) ने घटना की जांच शुरू कर दी है। स्पाइसजेट के प्रवक्ता (SpiceJet spokesperson) ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।

रिपोर्ट के अनुसार, जब विमान 5000 फीट की ऊंचाई पर था तब चालक दल ने केबिन में धुआं देखा। इसके बाद केबिन क्रू ने तत्काल कॉकपिट क्रू को इसकी सूचना दी। हालांकि, धुएं के कारण क्षति का कोई संकेत नहीं देखा गया। लेकिन धुआं जब बढ़ता गया तो पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिग कराई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से इसका वीडियो भी जारी किया गया है।

बता दें कि हाल ही में जबलपुर जाने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट को केबिन प्रेशर कम होने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। घटना के 12 घंटे बाद एक अन्य स्पाइसजेट की उड़ान को पटना में एक पक्षी की टक्कर के बाद उसके इंजन में धुएं और आग की लपटों का पता चलने के बाद आपातकालीन लैंडिंग कराई गई थी। विमान में 185 यात्री सवार थे और उन सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।

Tags

Next Story