SpiceJet Plane Emergency Landing: स्पाइस जेट विमान के केबिन से निकला धुआं, पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर की इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi airport) पर आज स्पाइस जेट (SpiceJet) के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। दिल्ली से जबलपुर जाने वाले एक स्पाइसजेट विमान के केबिन से धुआं उठता देख पायलट ने 5,000 फीट की ऊंचाई से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की। नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation- DGCA- डीजीसीए) ने घटना की जांच शुरू कर दी है। स्पाइसजेट के प्रवक्ता (SpiceJet spokesperson) ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, जब विमान 5000 फीट की ऊंचाई पर था तब चालक दल ने केबिन में धुआं देखा। इसके बाद केबिन क्रू ने तत्काल कॉकपिट क्रू को इसकी सूचना दी। हालांकि, धुएं के कारण क्षति का कोई संकेत नहीं देखा गया। लेकिन धुआं जब बढ़ता गया तो पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिग कराई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से इसका वीडियो भी जारी किया गया है।
#WATCH | A SpiceJet aircraft operating from Delhi to Jabalpur returned safely to the Delhi airport today morning after the crew noticed smoke in the cabin while passing 5000ft; passengers safely disembarked: SpiceJet Spokesperson pic.twitter.com/R1LwAVO4Mk
— ANI (@ANI) July 2, 2022
बता दें कि हाल ही में जबलपुर जाने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट को केबिन प्रेशर कम होने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। घटना के 12 घंटे बाद एक अन्य स्पाइसजेट की उड़ान को पटना में एक पक्षी की टक्कर के बाद उसके इंजन में धुएं और आग की लपटों का पता चलने के बाद आपातकालीन लैंडिंग कराई गई थी। विमान में 185 यात्री सवार थे और उन सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS