Sri Lanka Economic Crisis: राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे का यू-टर्न, इस्तीफे से पहले रखी ये अहम शर्त

Sri Lanka Economic Crisis: राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे का यू-टर्न, इस्तीफे से पहले रखी ये अहम शर्त
X
श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने अपने इस्तीफे को लेकर एक शर्त रख दी है। क्योंकि उन्होंने 13 जुलाई को अपना इस्तीफा देने की घोषणा की थी।

श्रीलंका (SriLanka) में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच अब राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapakse) ने यू-टर्न ले लिया है। सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अपनी और अपने परिवार को देश से बाहर सुरक्षित निकलने से पहले इस्तीफा नहीं देने की शर्त रखी है। कुछ दिनों पहले आर्थिक स्थिति को लेकर प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति राजपक्षे अपने घर से भाग गए थे।

सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष के साथ बातचीत चल रही है। लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी ने इस सुझाव को स्वीकार नहीं किया है। 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा। तीन दिन पहले राष्ट्रपति ने स्पीकर से बात की थी और उनको सूचना दी थी कि वह बुधवार तक इस्तीफा देंगे। हालांकि, 40 घंटों के बाद भी उन्होंने इस्तीफा देने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

राजपक्षे अपना इस्तीफा भेजने से पहले अपने परिवार को देश से सुरक्षित बाहर निकालना चाहते हैं। राष्ट्रपति के भाई बसिल राजपक्षे को इमिग्रेशन विभाग और एयरपोर्ट स्टाफ के द्वारा एयरपोर्ट के इंटरनेशनल वीआईपी डिपार्चर पर रोका गया। सिल्क रूट वीआईपी कॉरिडोर पर सभी स्टाफ ने राजपक्षे के बाहर जाने वाली सेवाओं को रोक दिया है।

इसके विपरीत श्रीलंका की वायुसेना ने राष्ट्रपति राजपक्षे के साथ किसी भी तरह की उदारता दिखाने से साफ इनकार किया है। श्रीलंकाई वायुसेना ने उस रिपोर्ट को खारिज किया है। जिसमें कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे एयर मार्शल सुदर्शन पथिराना के निजी आवास पर रह रहे थे। सेना ने कहा कि यह वायुसेना की छवि को खराब करने का प्रोपेगेंडा दिखता है। जबकि घर में राजपक्षे की मौजूदगी के बारे में अटकलें बीती रात तब शुरू हुईं। जब राष्ट्रपति कथित तौर पर दुबई जाने के लिए कोलंबो एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।

Tags

Next Story