Ranil Wickremesinghe: भारत दौरे पर 21 जुलाई को आएंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति, PM Modi से मुलाकात की उम्मीद

Ranil Wickremesinghe: भारत दौरे पर 21 जुलाई को आएंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति, PM Modi से मुलाकात की उम्मीद
X
Ranil Wickremesinghe India Visit: श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। राष्ट्रपति रानिल 21 जुलाई को भारत आएंगे।

Ranil Wickremesinghe India Visit: श्रीलंका के राष्ट्रपति (Sri Lankan President) रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। राष्ट्रपति रानिल 21 जुलाई को भारत आएंगे। इस दौरान ऐसा भी माना जा रहा है कि उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात करने की उम्मीद है। इसकी जानकारी खुद अधिकारियों ने दी है। बता दें कि रानिल विक्रमसिंघे को राजपक्षे (Rajapaksa) के शेष कार्यकाल सितंबर 2024 तक के लिए राष्ट्रपति नियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़ें:- बकिंघम पैलेस की सुरक्षा तोड़ी, फिर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शयनकक्ष में घुस गया अजनबी, पढ़ें आगे क्या हुआ

गौरतलब है कि श्रीलंका नकदी के भारी संकट से जूझ रहा है। पिछले साल ही जनता के विद्रोह के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को बेदखल कर दिया था। इसके बाद राजपक्षे के सितंबर 2024 तक के कार्यकाल के लिए रानिल विक्रमसिंघे को राष्ट्रपति बनाया गया था। श्रीलंका के राष्ट्रपति बनने के बाद विक्रमसिंघे की यह पहली भारत यात्रा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा विक्रमसिंघे की तैयारियों पर काम करने के लिए अगले सप्ताह की शुरुआत में श्रीलंका पहुंचेंगे। इसके साथ ही ऐसा भी माना जा रहा है कि अपनी यात्रा के दौरान उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान वह द्वीपीय देश में बिजली और ऊर्जा, कृषि और समुद्री मुद्दों से संबंधित कई भारतीय परियोजनाओं के क्रियान्वयन को अंतिम रूप देंगे।

वहीं, राष्ट्रपति विक्रमसिंघे के साथ श्रीलंका के मत्स्य पालन मंत्री डगलस देवानंद, बिजली और ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकरा, विदेश मंत्री अली साबरी और राष्ट्रपति स्टाफ सगला रत्नायके भी भारत आएंगे। राष्ट्रपति की भारत यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब श्रीलंका नकदी संकट से जूझ रहा है।

Tags

Next Story