Srinagar: नौगाम में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराए 3 आतंकी, हथियार और गोला-बारूद बरामद

श्रीनगर (Srinagar) के नौगाम इलाके (Nowgam Area) में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से इस बात की जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने दी है। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। तलाशी अभियान जारी है।
कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकी सरपंच समीर डार की हत्या में भी शामिल थे। सुरक्षाबलों ने फायरिंग शुरू करने के बाद भी उन्हें सरेंडर का मौका दिया, लेकिन वे फिर भी नहीं मानें। सुरक्षाबलों की जबावी कार्रवाई में तीनों आतंकी ढेर कर दिए हैं। ये आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ संगठन के आतंकवादी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सुरक्षाबलों को नौगाम में कुछ आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रदेश में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन्स तेज कर दिए हैं। इससे पहले बीते शुक्रवार और शनिवार की रात सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में ऑपरेशन चलाया था। जिसके तहत पुलवाला में जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी मारे गए थे। जबकि गांदरबल और हंदवाड़ा में लश्कर ए तैयबा का एक-एक आतंकी मारा गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS