SSC Scam Bengal: पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से ED को मिली ब्लैक डायरी, जल्द सामने आएंगे चौंकाने वाले राज

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में राज्य शिक्षक भर्ती घोटाला (Bengal SSC Scam) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच लगातार जारी है। इसी बीच ईडी ने दावा किया है कि उसने पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी और इस मामले की दूसरी सबसे अहम आरोपी के घर से एक काले रंग की डायरी मिली है। ईडी ने कहा कि इस डायरी से आने वाले दिनों में और भी कई खुलासे हो सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय को टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर से छापेमारी के दौरान एक ब्लैक डायरी मिली है। ईडी ने कहा कि इस डायरी से कई राज खुल सकते हैं।
दावा किया गया है कि ये डायरी बंगाल सरकार, उच्च शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़ी है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, डायरी के 40 पन्नों में बहुत कुछ लिखा है, जो राज्य में हुए शिक्षक भर्ती घोटाला से जुड़े कई राजों का खुलासा कर सकती है। इंडिया टूडे को भी इस डायरी से जुड़ी कुछ जानकारियां मिली हैं, जिससे एसएससी घोटाले से जुड़ी कई परतें खुल सकती हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी को बीते दो दिनों पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य के शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। वहीं इससे पहले ईडी ने बीते शुक्रवार की शाम को टीएमसी मंत्री की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर से लगभग 21 करोड़ रुपये बरामद किए थे। फिलहाल, पार्थ चटर्जी को धन शोधन रोकथाम (पीएमएलए) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है और कोर्ट ने ईडी की हिरासत में भी भेज दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS