Stampede At Surat Railway Station: गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 1 की मौत, कई घायल

Stampede At Surat Railway Station: गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा हो गया है। त्योहार के दौरान घर लौट रहे लोगों की भीड़ सूरत रेलवे स्टेशन पर जमा हो गई। ट्रेन में सीट पाने की होड़ में हुई भगदड़ में कुछ लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है। जबकि इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को बिहार-यूपी से बड़ी संख्या में लोग सूरत रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। सूरत से छपरा जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में सीट पाने की होड़ में भगदड़ मच गई और इस दौरान कई लोग एक-दूसरे के नीचे दब गए।
दिवाली-छठ को लेकर स्टेशनों पर भारी भीड़
दिवाली और छठ पूजा के कारण गुजरात के सभी रेलवे स्टेशनों पर बिहार जाने वाले यात्रियों की भीड़ लगी हुई है। यहां से उत्तर भारत के लिए सभी ट्रेनें फुल हैं और वेटिंग लिस्ट भी 300 से ज्यादा है। इसके चलते अब यात्रियों को जनरल कोच में चढ़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्लीपर कोच में भी पैर रखने की जगह नहीं
बिहार-यूपी जाने वाली ट्रेनें इस समय पैक हैं। सामान्य कोचों के अलावा स्लीपर कोचों की भी यही स्थिति है क्योंकि वे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों से खचाखच भरे हुए हैं। इससे सभी यात्रियों का हाल बेहाल हो गया है। ट्रेन में चढ़ने की आपाधापी में कई लोगों का सामान छूट गया है। बच्चों के साथ यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कम ट्रेनों के कारण हर साल समस्या
गुजरात के सूरत और अहमदाबाद में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़ के लाखों लोग रहते हैं। हर साल दिवाली और छठ पूजा के मौके पर घर लौटने के लिए रेलवे स्टेशनों से लेकर बस स्टैंड तक भारी भीड़ उमड़ती है. यहां से यूपी और बिहार के लिए चलने वाली ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण यात्रियों को हर साल काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS