उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को झटका: पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली बिना शर्त बीजेपी में हुए शामिल, सीएम धामी रहे मौजूद

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को झटका: पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली बिना शर्त बीजेपी में हुए शामिल, सीएम धामी रहे मौजूद
X
आप प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली (Deepak Bali) ने मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया।

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली (Deepak Bali) ने मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया। बीते दिन सीएम केजरीवाल को बाली ने पद और आप की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। दीपक बाली बिना शर्त भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी में शामिल हुए दीपक बाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कामकाज के साथ जाने में असहज महसूस कर रहा था। इसलिए पार्टी को छोड़ दिया। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। यह बात उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कही।

बाली ने आप के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तराखंड राज्य प्रभारी दिनेश मोहनिया को अपना इस्तीफा भेजा। कुछ साल पहले तक दीपक बाली एक रियल एस्टेट बिजनेसमैन के तौर पर पहचाने जाते थे। उसके बाद उन्होंने साल 2020 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की।

उस दौरान राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद उन्हें आप की सदस्यता दिलाई। इसके बाद पार्टी में बाली का कद बढ़ता ही गया। कुछ ही महीनों में उन्हें पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बना दिया गया। लेकिन उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी ज्यादा करिश्मा नहीं कर पाई। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजय कोठियाल के भाजपा में शामिल होने के बाद बाली दूसरे प्रमुख चेहरा हैं। दोपहर में औपचारिक रूप से भाजपा के नेता बन गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें भाजपा में शामिल कराया, जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहे।

Tags

Next Story