Wrestlers Protest: बृजभूषण के बयान हुए दर्ज, बोले- आरोप निराधार

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवान लगभग 20 दिनों से जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भाजपा सांसद के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की थी। दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवान के आरोपों की जांच के लिए 10 सदस्यीय विशेष जांच टीम का गठन किया था। पुलिस ने पहलवानों (Wrestlers) के बयान दर्ज होने के बाद आज बृजभूषण सिंह के बयान दर्ज किए हैं। साथ ही, उनसे कुछ दस्तावेज की मांग भी की गई है।
बृजभूषण ने आरोपों का खंडन किया
भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने दिल्ली पुलिस को बयान दर्ज कराए और कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। इसी के साथ ही दिल्ली पुलिस ने कहा कि जरूरत पड़ने पर दोबारा भी बयान दर्ज किए जाएंगे। बृजभूषण शरण सिंह के अलावा भारतीय कुश्ती महासंघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर (Vinod Tomar) के भी बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में विनोद तोमर भी आरोपी है। बृजभूषण सिंह ने अपनी सफाई में कहा कि कुछ वीडियो सबूत और मोबाइल के डेटा को इकट्ठा किया जाए।
On the complaint of the wrestlers, the statement of WFI president Brij Bhushan Sharan Singh was recorded and some documents were demanded. Brij Bhushan denied the allegations levelled against him. SIT has been formed with six police teams including four women police officers. A…
— ANI (@ANI) May 12, 2023
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीमें उत्तर प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक और हरियाणा में जाकर कई सबूत जुटा चुकी है। इतना ही नहीं, विदेशों में भी पहलवानों के द्वारा लगाए गए आरोपों पर संबंधित एजेंसियों के संपर्क में बनी हुई है।
Also Read: Wrestlers Protest: बृजभूषण मामले में DCW का दिल्ली पुलिस को नोटिस
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई अब तक कहां पहुंची
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की राय के बाद धरने पर बैठे पहलवानों ने राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) का रूख किया था। कोर्ट ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ अब तक हुई कार्रवाई की रिपोर्ट को 12 मई तक पेश करने के लिए कहा था। इसके साथ ही आज कोर्ट में पुलिस ने स्टेटस रिपोर्ट को दाखिल कर दिया है। पहलवानों (Wrestlers) के वकील ने कहा था कि दिल्ली पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। इस मामले के इतने दिन लंबित पड़े रहने के बाद आज भाजपा सांसद के बयान दर्ज किए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS