STF ने दक्षिण कोलकाता से JMB के तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार

STF ने दक्षिण कोलकाता से JMB के तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार
X
सूत्रों के मुताबिक, ये सभी दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर में एक किराये के मकान में रहते थे। एटीएस को गुप्त सूत्रों से इनकी संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकरी मिली। इसके बाद स्पेशल टास्क फोर्स ने यह कार्रवाई की।

पश्चिम बंगाल में दक्षिण कोलकाता से आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी-JMB) के तीन संदिग्ध आतंकियो को गिरफ्तार किया गया है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों संदिग्ध आतंकियों के नाम क्रमशः नाजी-उर-रहमान, शेख शब्बीर और रबी-उल हैं। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने इन्हें शनिवार की रात को हरिदेवपुर इलाके से गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के मुताबिक, ये सभी दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर में एक किराये के मकान में रहते थे। एटीएस को गुप्त सूत्रों से इनकी संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकरी मिली। इसके बाद स्पेशल टास्क फोर्स ने यह कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार ये लोग लंबे समय से यहां रह रहे थे और अपने संगठन का विस्तार करने के अभियान में लगे हुए थे। पुलिस के द्वारा इन लोगों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल टास्क फोर्स के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर वी सोलोमन नेसा कुमार आज शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर वी सोलोमन नेसा कुमार गिरफ्तार किये गये तीनों संदिग्ध जेएमबी के आतंकवादियों के बारे में विस्तार से जानकरी देंगे। गौरतलब है कि जेएमसी बांग्लादेश में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है. इसके गुर्गे बंगाल में अपने संगठन का विस्तार करने में जुटे हैं।

लखनऊ से भी अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके से अलकायदा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। यूपी एटीसी ने मौके से प्रेशर कुकर बम भी बरामद किया है। आतंकियों से पूछताछ चल रही है। एटीएस को पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी एटीएस को सूचना मिली थी कि काकोरी इलाके में एक घर के अंदर अलकायदा के आतंकी मौजूद हैं, जो कि बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही एटीएस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली। आसपास के घरों को एहतियातन खाली कराया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से लोगों के बीच हड़कंप की स्थिति देखी गई।

Tags

Next Story