पटियाला में माहौल बिगड़ा: जूलुस के दौरान दो पक्षों के बीच मचा बवाल, पुलिस पर हुआ हमला

पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) शहर में माहौल बिगाड़ने की खबर सामने आई है, जहां दो अलग अलग समुदाय के लोग जुलूस के दौरान आपस में भिड़ गए। इस टकराव के बीच पुलिस (Police) पर दोनों पक्षों ने हमला कर दिया। हमले के दौरान कई पुलिस कर्मी घायल हो गए तो वहीं दूसरी तरफ थाना प्रभारी भी घालय हुए हैं। इसी घटना के दौरान एसएसपी ने हवा में फयरिंग कर दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फव्वारा चौक की ओर जुलूस निकालने के दौरान खालिस्तान विरोधी मार्च पर कुछ सिख और हिंदू संगठन एक दूसरे से भीड़ गए। विरोधी मार्च हिंदु संगठन निकाल रहे थे। जिसका कुछ सिख संगठनों ने भारी विरोध किया। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों के पास अनुमति नहीं थी। वहीं भारी हंगामें के दौरान एसएचओ के हाथ पर चोट लग गई।।
इतना ही नहीं पूरे माहौल को संभालने के लिए एसएसपी ने हवा में फायरिंग कर दी। फिलहाल, पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। जानकारी पता चली है कि यहां पर शिवसेना के कार्यकर्ता खालिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी में लगे हुए थे। जैसे ही इसकी जानकारी सिख संगठनों को पता चली तो उन्होंने इसका विरोध किया और पुलिस उन्हें रोकने के लिए भी गई।
जैसे ही एक पक्ष ने पुलिस पर पत्थरबाजी की तो दूसरे पक्ष ने तलवारों से हमला किया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले और तलवारें भी निकली। इस घटना के दौरान तीन-चार पुलिस कर्मी घायल हुए हैं, साथ ही थाना प्रभारी भी घायल हो गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS