Punjab: सुखबीर सिंह बादल के काफिले पर हुआ पथराव, CM मान को बताया था नशे का सौदागर

Sukhbir Singh Badal Convoy: पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आज यानी शनिवार को पंजाब (Punjab) के फरीदकोट (Faridkot) में शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के नेता सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) के काफिले पर पथराव किया गया है। पंजाब के फरीदकोट के गांव दीप सिंह वाला के किसी घर में सुखबीर बादल अफसोस करने के लिए पहुंचे थे, इस दौरान कुछ युवकों ने उनका विरोध किया और काफिले पर हमला कर दिया। इससे सुखबीर सिंह बादल के काफिले में अफरा-तफरी मच गई। पथराव के बाद माहौल ऐसा हुआ कि अकाली दल के कार्यकर्ताओं और विरोध करने वाले युवकों के बीच हाथापाई भी शुरू हो गई।
'मुसलमानों से नसीहत लिया कीजिए'
बता दें कि बीती शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अमृतसर (Amritsar) से लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान किया था। इस दौरान सुखबीर ने अपनी पूर्व सहयोगी पार्टी बीजेपी (BJP) पर भी तीखा हमला बोला और आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) को नशे का सौदागर बता दिया। बादल ने पंजाब के लोगों से आग्रह किया है कि आप मुसलमानों से नसीहत लिया कीजिए। उन्होंने जनता से अपील की है कि शिरोमणि अकाली दल को चुनाव में विजयी बनाएं।
'धोखा देकर AAP ने बनाई सरकार'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृतसर स्थित गुरु तेग बहादूर स्टेडियम में सुखबीर सिंह बादल ने अकाली दल की रैली को संबोधित करते हुए कहा किअगर पंजाब को बर्बादी से बचाना है, आगामी लोकसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल को विजयी बनाएं। आप सरकार ने लोगों को धोखा देकर कुर्सी हासिल कर ली है। इन लोगों ने अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) के खिलाफ ड्रग तस्करी का झूठा आरोप लगाकर फंसाया। इनमें से एक भी आरोप अभी तक साबित नहीं हो सका है। पिछली कांग्रेस सरकार की तुलना में वर्तमान में 10 गुणा ज्यादा नशा बढ़ गया है। जब शिरोमणि अकाली दल का शाषण था, तब नशा पर पूरी तरह लगाम लग गया था। इसके साथ ही बादल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी पूरी टीम को नशे का सौदागर बता दिया।
ये भी पढ़ें...Lok Sabha Election 2024: बीजेपी पर बरसे सुखबीर बादल, भगवंत मान को बताया नशे का सौदागर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS