अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी पर सख्ती, स्विस अकाउंट की मांगी जानकारी

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी पर सख्ती, स्विस अकाउंट की मांगी जानकारी
X
अगस्ता वेस्टलैंड मामले में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। इस बार स्विस सरकार ने रतुल पुरी के और उनके पिता को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। स्विटजरलैंड के टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को रतुल पुरी और उनके पिता जुड़ी दो फर्मों के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी किया है।

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। इस बार स्विस सरकार ने रतुल पुरी के और उनके पिता को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। स्विटजरलैंड के टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को रतुल पुरी और उनके पिता जुड़ी दो फर्मों के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी किया है।

टैक्स डिपार्टमेंट तब हरकत में आया जब भारत सरकार ने रतुल पुरी के स्विस बैंक खातों की डीटेल्स मांगी है। उल्लेखनीय है कि हिंदुस्तान पॉवर प्रोजेक्ट्स के चेयरमैन रतुल पुरी पर मनी-लांड्रिंग का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच के माध्यम से आरोपों की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। इस मामले पर पैनी निगाह रखने वाले सूत्रों ने बताया कि पुरी और उनके व्यावसायिक समूह के द्वारा नोटिस पर कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दी है।

घोटाले में संलिप्तता से करते रहे हैं इनकार

रतुल पुरी किसी तरह के मनी-लांड्रिंग या घोटाले में संलिप्तता से अब तक इनकार करते आए हैं। रतुल पुरी को पिछले साल अगस्त में प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत एक बैंक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन पर बहुचर्चित अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीदी में घोटाले की भी जांच चल रही है।

Tags

Next Story