शुभेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होते ही अमित शाह हुए आक्रमक, बोले- टीएमसी हम पर जितना हमला करेगी, हम जीत की ओर बढ़ेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। यहां पर अमित शाह मिदनापुर के कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान शुभेंदु अधिकारी भी मंच पर मौजूद थे। शुभेंदु अधिकारी ने इसी मंच पर अमित शाह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। शुभेंदु अधिकारी ने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि शुभेंदु भाई में नेतृत्व में कांग्रेस, तृणमूल, सीपीएम सब पार्टी से अच्छे लोग आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने के लिए भाजपा से जुड़ रहे हैं। दीदी कहती है भाजपा दल-बदल कराती है। दीदी मैं आपको याद कराने आया हूं, जब आपने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल बनाई तो वो दल-बदल नहीं था?
LIVE: HM Shri @AmitShah's public meeting in Midnapore, West Bengal. #AmitShahInBengal https://t.co/28j3LFLtnc
— BJP (@BJP4India) December 19, 2020
भाजपा में जो लोग आज आ रहे हैं वो मां माटी मानुष के नारे के साथ निकले थें। लेकिन ममता दीदी की सरकार ने मां माटी मानुष के नारे को टोलबाजी, तुष्टीकरण और भतीजावाद में परिवर्तित कर दिया। 300 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंगाल में अपनी जान गंवाई है, लेकिन हम नीचे झुकेंगे नहीं। जितना अधिक टीएमसी हम पर हमला करेगा, उतनी ही आक्रामक तरीके से हम जीत की ओर बढ़ेंगे।
अमित शाह ने आगे कहा कि बंगाल में मजदूरों की समस्याओं का समाधान पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है। बंगाल में लगातार हो रहे विस्फोटों और हमलों का हल पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है। कुछ बड़बोले नेताओं ने कहा कि बंगाल में तृणमूल को कोई हरा नहीं सकता। मैं उनको याद कराना चाहता हूं कि संसद के चुनाव के अंदर कहते थे कि भाजपा का खाता नहीं खुलेगा। हमारे दिलीप घोष की आध्यक्षता और मोदी जी के नेतृत्व में 18 सीटें भाजपा ने जीती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS