सुब्रमण्यम स्वामी बोले- हम भारतीयों ने नेहरू-एबीवी की मूर्खता के कारण तिब्बत और ताइवान को चीन के हिस्से के रूप में स्वीकार किया

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party- भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी (Union Minister Subramanian Swamy) ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) और अटल बिहारी वाजपेयी की आलोचना की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि इनकी 'मूर्खता' की वजह से ही भारतीयों ने इस बात को स्वीकार किया कि तिब्बत और ताइवान चीन का हिस्सा है।
इसके अलावा सुब्रमण्यम स्वामी ने एलएसी को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अब चीन परस्पर सहमत वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का सम्मान भी नहीं करता है। चीन ने लद्दाख के कुछ हिस्सों पर अपना कब्जा जमा लिया है। स्वामी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, जहां चीन ने लद्दाख के कुछ हिस्सों को हड़प लिया है, वहीं पीएम मोदी का यह कहना है कि कोई आया ही नहीं। उनका बयान स्तब्ध करने वाला है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि हम भारतीयों ने नेहरू और एबीवी की मूर्खता के कारण तिब्बत और ताइवान को चीन के हिस्से के रूप में स्वीकार किया। लेकिन अब चीन परस्पर सहमत एलएसी का भी सम्मान नहीं करता है और लद्दाख के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लेता है। वहीं मोदी कोई आया नहीं कहकर स्तब्ध करते हैं। चीन को पता होना चाहिए कि हमारे पास फैसला करने के लिए चुनाव हैं।
We Indians conceded that Tibet and Taiwan as part of China due the foolishness of Nehru and ABV. But now China does even honour the mutually agreed LAC and grabbed parts of Ladakh while Modi is in stupor stating "koi aaya nahin". China should know we have elections to decide .
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 3, 2022
बता दें कि चीन के द्वारा बार-बार 'चेतावनी' देने के बाद भी अमेरिकी हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बीच स्वामी का यह बड़ा बयान सामने आया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS