नूपुर शर्मा पर हुई कार्रवाई को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी का मोदी सरकार पर तंज, बोले- खाड़ी देशों के सामने झुक गए

नूपुर शर्मा पर हुई कार्रवाई को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी का मोदी सरकार पर तंज, बोले- खाड़ी देशों के सामने झुक गए
X
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanyam Swamy) ने सोमवार को केंद्र सरकार पर नूपुर शर्मा पर हुई कार्रवाई पर निशाना साधते हुए 8 साल के कार्यकाल को भी घेरा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanyam Swamy) ने सोमवार को केंद्र सरकार पर नूपुर शर्मा पर हुई कार्रवाई पर निशाना साधते हुए 8 साल के कार्यकाल को भी घेरा। पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ भाजपा प्रवक्ताओं द्वारा अभद्र भाषा के व्यापक विरोध के बीच उनका ट्वीट सामने आया है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा कि मोदी सरकार खाड़ी देशों के सामने पूरी तरह से झुक गई है। आगे कहा कि रूस, अमेरिका, चीन के साथ संबंधों की कमियों का भी खुलासा किया। उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से कई ट्वीट किए। स्वामी ने ट्वीट कर लिखा कि मोदी सरकार के आठ साल के दौरान भारत माता को शर्म से झुकना पड़ा हैं। क्योंकि हम लद्दाख पर चीनियों के आगे रेंगते थे, रूसियों के सामने घुटने टेकते थे। क्वाड में अमेरिकियों के सामने झुके थे। अब हमने छोटे कतर के सामने घुटने टेक दिये हैं। ये हमारी विदेश नीति की कमियां हैं।

आगे कहा कि पीएम मोदी के आठ साल सत्ता में रहने के दौरान भारत माता शर्मिंदा और अपमानित हुई हैं। भारत ने अपनी विदेश नीति को सरेंडर कर दिया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट में आलोचना करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों की भी आलोचना की।

पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के बाद भाजपा ने नुपुर शर्मा और दिल्ली मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं दुनिया भर से भारी विरोध के बाद केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर भारी खेद व्यक्त किया है।

Tags

Next Story