पंजाब में रक्षाबंधन से पहले बवाल : गन्ना किसानों ने राजमार्ग और रेलवे ट्रैक पर डाला डेरा, 19 ट्रेने रद, अमरिंदर सरकार पर लगाया यह आरोप

केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली पंजाब की अमरिंदर सरकार खुद ही निशाने पर आ गई है। भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर गन्ना किसानों ने जालंधर में राजमार्ग और रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया है। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब जाने और वहां से आने वाली 19 ट्रेनों को रद कर दिया गया है। रक्षाबंधन से एक दिन पहले इस विरोध प्रदर्शन के चलते हजारों यात्री परेशान हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाकियू दोआबा के एमएस राय ने कहा है कि पंजाब सरकार गन्ना किसानों की बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रही है। इस बारे में कई बार मुख्यमंत्री से अपील कर चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। गन्ना किसानों को बेहद संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शाम तक पंजाब सरकार ने हमारी मांगों को लेकर हमसे बात नहीं की तो कल पंजाब बंद का आह्वान कर देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम कल राखी होने की वजह से पंजाब बंद टालने का प्रयास करेंगे।
Punjab | Sugarcane farmers block highway, railway track in Jalandhar, demand that state govt clears their dues
— ANI (@ANI) August 21, 2021
If govt doesn't hold talks with us by today evening, then we'll give Punjab Bandh call.We'll try to avoid imposing a bandh from tomorrow due to Rakhi: MS Rai,BKU-Doaba pic.twitter.com/Ca0eEAALRO
फिरोजपुर रेलवे डिविजन पर किसानों के प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से अमृतसर और चंडीगढ़ के बीच चलने वाली 19 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है। रविवार को रक्षाबंधन पर्व होने की वजह से आज लोग अपने घरों को जाने के लिए भारी संख्या में निकले थे। ट्रेनों के साथ ही राजमार्ग पर भी किसान जुटे हैं, लिहाजा आवाजाही ठप होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS