पंजाब में रक्षाबंधन से पहले बवाल : गन्ना किसानों ने राजमार्ग और रेलवे ट्रैक पर डाला डेरा, 19 ट्रेने रद, अमरिंदर सरकार पर लगाया यह आरोप

पंजाब में रक्षाबंधन से पहले बवाल : गन्ना किसानों ने राजमार्ग और रेलवे ट्रैक पर डाला डेरा, 19 ट्रेने रद, अमरिंदर सरकार पर लगाया यह आरोप
X
जालंधर में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने चेतावनी दी कि अगर शाम तक पंजाब सरकार ने हमारी मांगों को लेकर हमसे बात नहीं की तो कल हम पंजाब बंद का आह्वान कर देंगे।

केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली पंजाब की अमरिंदर सरकार खुद ही निशाने पर आ गई है। भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर गन्ना किसानों ने जालंधर में राजमार्ग और रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया है। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब जाने और वहां से आने वाली 19 ट्रेनों को रद कर दिया गया है। रक्षाबंधन से एक दिन पहले इस विरोध प्रदर्शन के चलते हजारों यात्री परेशान हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाकियू दोआबा के एमएस राय ने कहा है कि पंजाब सरकार गन्ना किसानों की बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रही है। इस बारे में कई बार मुख्यमंत्री से अपील कर चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। गन्ना किसानों को बेहद संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शाम तक पंजाब सरकार ने हमारी मांगों को लेकर हमसे बात नहीं की तो कल पंजाब बंद का आह्वान कर देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम कल राखी होने की वजह से पंजाब बंद टालने का प्रयास करेंगे।

फिरोजपुर रेलवे डिविजन पर किसानों के प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से अमृतसर और चंडीगढ़ के बीच चलने वाली 19 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है। रविवार को रक्षाबंधन पर्व होने की वजह से आज लोग अपने घरों को जाने के लिए भारी संख्या में निकले थे। ट्रेनों के साथ ही राजमार्ग पर भी किसान जुटे हैं, लिहाजा आवाजाही ठप होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Tags

Next Story