CRPF और ITBP के नए प्रमुख नियुक्त, एसएल थाउसेन और अनीश दयाल को मिली जिम्मेदारी

CRPF and ITBP new DG: भारत सरकार की ओर से सीआरपीएफ (CRPF)और आइटीबीपी (ITBP) के महानिदेशक पद (Director General) पर नियुक्ति की गई है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुजॉय लाल थाउसेन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के नए महानिदेशक (CRPF Director General) होंगे। जबकि भारत तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक पद (ITBP Director General) का पदभार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह संभालेंगे।
शनिवार 1 अक्टूबर के दिन गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी सुजॉय लाल थाउसेन (Sujoy Lal Thaosen) और अनीश दयाल सिंह (anish dayal singh) को क्रमशः सीआरपीएफ और आइटीबीपी का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है।भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी सुजॉय लाल थाउसेन (Sujoy Lal Thaosen) और अनीश दयाल सिंह (anish dayal singh) को क्रमशः सीआरपीएफ और आइटीबीपी का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
1988-batch IPS officers S L Thaosen and Anish Dayal Singh appointed new chiefs of CRPF and ITBP respectively: Govt order
— Press Trust of India (@PTI_News) October 1, 2022
मध्यप्रदेश कैडर 1988 बैच के अधिकारी सुजॉय लाल थाउसेन वर्तमान में सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक पद पर कार्यरत हैं। साथ ही भारत तिब्बत सीमा पुलिस का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं। मणिपुर कैडर 1988 बैच के अधिकारी अनीश दयाल वर्तमान में खुफिया विभाग में विशेष निर्देशक के पद पर कार्यरत हैं। बता दें कि बीते शुक्रवार के दिन सीआरपीएफ के पद से आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह की सेवानिवृत्ति हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS