महाठग सुकेश ने सरकार को लिखा पत्र, बोला- रक्षाबंधन पर बच्चियों को 30 करोड़ रुपये देना चाहता हूं

महाठग सुकेश ने सरकार को लिखा पत्र, बोला- रक्षाबंधन पर बच्चियों को 30 करोड़ रुपये देना चाहता हूं
X
महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्री और मिनिस्टर ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट को एक पत्र लिखा है। जिसमें उसने कहा कि वह गरीब बच्चियों को 30 करोड़ रुपये दान में देना चाहता है। पढ़ें पूरी खबर...

Sukesh Chandrasekhar letter to govt on Raksha Bandhan 2023: महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्री और मिनिस्टर ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट को एक पत्र लिखा है। इसमें उसने कहा है कि वह सरकार के माध्यम से गरीब बच्चियों को 30 करोड़ रुपये डोनेट करना चाहता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर ने तीन पन्ने का एक पत्र लिखकर दोनों मंत्रायलों से निवेदन किया है। उसका कहना है कि रक्षा बंधन के मौके पर वह आदिवासी, गरीब और दिव्यांग बहनों को 30 करोड़ रुपये देना चाहता है। यह डोनेशन सरकार के माध्यम से गरीब बच्चियों को दिया जाए। इसके अलावा उसने पीएम मोदी की योजना 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का भी हवाला दिया। उसने कहा कि भारत का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते वह भी देश के बच्चियों के लिए कुछ करना चाहता है।


सुकेश का पत्र (फोटो: सोशल मीडिया)


बच्चियों के लिए 30 करोड़ का स्कॉलरशिप

सुकेश ने अपने पत्र में लिखा है कि वो 30 करोड़ रुपये को स्कॉलरशिप के तौर पर देना चाहता है। यह फंड उनकी टीम डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से सरकार तक पहुंचाएगी। ये डोनेशन अलग-अलग संस्थाओं और एनजीओ के माध्यम से दिया जाएगा। उसका कहना है कि उसकी तरफ से यह एक बहुत छोटा सा सहयोग है। इसके अलावा सुकेश ने सभी बहनों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी।

मंडोली जेल में बंद है सुकेश चंद्रशेखर

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ की ठगी के मामले में दिल्ली के मंडोली जेल में बंद है। सुकेश के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अलावा ई़डी भी जांच कर रही है। हाल ही में जब जेल प्रशासन ने सुकेश चंद्रशेखर की तलाशी ली थी तो उसकी जेल की कोठरी से कई तरह के लग्जरी सामान मिले थे। सुकेश चंद्रशेखर के पास से डेढ़ लाख रुपये की गुच्ची की चप्पलें और 80 हजार रुपये कीमत की दो जींस बरामद की थी। इससे पहले उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा गया था। सुकेश का नाम कई बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी जुड़ चुका है।

ये भी पढ़ें- बुर्ज खलीफा पर चलेगा Jawan फिल्म का ट्रेलर

Tags

Next Story