महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने LG को लिखी तीसरी चिट्ठी, AAP नेता पर लगे आरोपों की CBI जांच की मांग

देश की राजधानी दिल्ली की केंद्रीय जेल में बंद 200 करोड़ के महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Mahathag Sukesh Chandrashekhar) ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor Vinay Saxena) को तीसरी चिट्ठी (sukesh third letter to LG) लिखी है। पहली चिट्ठी में केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन और जेल डीजी संदीप गोयल पर गंभीर आरोप लगाए, दूसरी चिट्टी में जान को खतरा और अब तीसरी चिट्ठी में आरोपों की सीबीआई जांच की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना को सुकेश के वकील ने चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में सुकेश और आम आदमी पार्टी के बीच कथित पैसों के लेन-देन की पूरी जानकारी साझा की है। सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल पर गंभीर आरोप लगाने के साथ ही पूरे मामले की केंद्रीय एजेंसी सीबीआई से जांच की मांग कर दी है। जेल में बंद अपराधी सुकेश चंद्रशेखर ने बीते दिनों 4 नवंबर को मंडोली जेल से आप नेता सत्येंद्र जैन और तिहाड़ जेल के पूर्व जेल डीजी के खिलाफ चिट्ठी लिखकर आरोप लगाए थे।
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना को एक चिट्ठी लिख कहा था कि जेल में जीवित रहने के लिए आप मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रोटेक्शन मनी के रूप में 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। मीडिया को संबोधित पत्र में उन्होंने लिखा था कि दायर की गई शिकायत में दिए गए सभी तथ्य सत्य हैं और मैं अपने तथ्यों पर कायम हूं और जांच एजेंसी को सभी सबूत दूंगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS