सुखबीर बादल ने भगवंत मान को 'कठपुतली सीएम' बताया, बोले- दिल्ली वाले बॉस की ड्राइवरी में हैं व्यस्त

Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि वो पूरी तरह से कानून व्यवस्था में फेल हैं। दरअसल बठिंडा में सैर कर रही एक महिला से चेन स्नेचिंग हो गई। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई और वीडियो वायरल होते ही विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर सीएम भगवंत मान सरकार को घेर लिया और तीखा हमला बोला। उन्होंने सीएम भगवंत मान को कठपुतली सीएम बताकर दिल्ली के बॉस ( सीएम अरविंद केजरीवाल) का ड्राइवर होने का आरोप जड़ दिया।
सुखबीर बादल ने कानून व्यवस्था पर मान को घेरा
वीडियो शेयर कर मान ने लिखा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है, सीएम भगवंत मान के नेतृत्व किया वाली आम आदमी पार्टी की सरकार में प्रदेश में हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी, जमीन पर कब्जा, अवैध खनन और झपटमारी की घटनाएं अब रोजमर्रा की बात बन गई हैं। सुखबीर बादल ने आगे लिखा कि पंजाब के कठपुतली मुख्यमंत्री अपने दिल्ली वाले बॉस अरविंद केजरीवाल के ड्राइवरी करने में व्यस्त हैं और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व अन्य चुनाव वाले राज्यों में चुनाव प्रचार में सहायता कर रहे हैं।
वायरल वीडियो को शेयर किया
सुखविंदर सिंह बादल ने जिस वीडियो को शेयर कर सीएम मान को घेरा है। उस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला गली में जा रही हैं तभी पीछे से एक आदमी आता है और उनके गले से चैन छीनता है, महिला अपना बचाव करते हुए गिर जाती हैं तो स्नैचर महिला के कान की बालियां भी लूट कर फरार हो जाता है। इस घटना को अंजाम देने में आरोपी सिर्फ अकेले नहीं था, बल्कि साथ में उसका सहयोगी भी बाईक से था। घटना का पता चलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना का कहना था कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब इसी वीडियो को शेयर सुखबीर बादल ने सीएम मान को घेरा है।
ये भी पढ़ें:- Kumar Vishwas की सुरक्षा में लगे CRPF के जवान से हटा विश्वास, जानिये क्यों ड्यूटी से हटाया गया
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS