Gogamedi Murder Case: गोगामेड़ी हत्याकांड में कार ड्राइवर का खुलासा, शूटर रोहित और नितिन फौजी को सुजानगढ़ छोड़ा था

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: राजस्थान के जयपुर में हुए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) हत्याकांड में हत्यारे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। राजस्थान पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है। मगर इसके बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। घटना में लापरवाही बरतने के मामले में इलाके के एसएचओ और बीट कांस्टेबल को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। इसी बीच पुलिस को एक कार ड्राइवर मिला है। जिसने दावा किया है कि उसने अपनी कार से शूटर्स को राजस्थान के सुजानगढ़ छोड़ा था।
दरअसल, इस व्यक्ति का नाम योगेश शर्मा है। गुरुवार को युवक ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि परसों रात को वह अस्पताल गए थे। इसी दौरान उनके पास उनके एक दोस्त का कॉल आया। उसे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। वह दुकान से पेट्रोल पंप की तरफ गया था। उसने योगेश से कहा कि दो सवारी है, उन्हें सुजानगढ़ छोड़ना है। वह सवारी छोड़ने के लिए तैयार हो गए और अपनी वाइफ को घर ड्रॉप कर वहां चले गए। जहां दोनों शार्प शूटर रोहित राठौड़ मकराना (Rohit Rathore Makrana) और नितिन फौजी (Nitin Fauji) खड़े थे। दोनों शूटर कार में बैठ गए। इसके बाद दोनों ने अच्छे से बात की। ऐसा शक ही नहीं हुआ कि उन्होंने इतने बड़े हत्याकांड को अंजाम दिया है। जब वह सुजानगढ़ पहुंचने वाले थे तो कभी बोलने लगे की चुरू छोड़ दो। सालासर छोड़ दो या फिर हिसार छोड़ दो। इस पर योगेश ने उन्हें मना कर दिया और बोला उसके घर वाले 10 बजे के बाद उसे घर से नहीं जाने देते। इसके बाद सुजानगढ़ बस स्टैंड के पास दोनों शूटर बस को देखकर कार से उतर गए। वह बस वाले हिसार जाने की बात कर रहे थे। अगले दिन जब योगेश ने लोगों के व्हाट्सअप स्टेटस देखे तो पता चला ये दो लड़के तो वही है। जिसे उन्होंने रात में ड्राप किया था। फिर उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
#WATCH | Didwana, Rajasthan: Yogesh Sharma, the car driver who dropped the two shooters (involved in the murder of Sukhdev Singh Gogamedi) in Sujangarh by car says, "...I got a call from this boy who lives with me that two passengers have to be dropped to Sujangarh, I agreed...On… pic.twitter.com/LeebOUuawE
— ANI (@ANI) December 7, 2023
बता दें कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें- Gogamedi Murder Case: गोगामेड़ी हत्याकांड में SHO और कांस्टेबल सस्पेंड
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS