Sukhdev Singh Gogamedi Murder: कमरे में थे 5 लोग, अचानक सौफे से उठे 2 बदमाश और फिर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

Sukhdev Singh Gogamedi CCTV footage: राजस्थान के जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) हत्याकांड के बाद पूरे राजस्थान में बवाल मचा हुआ है। करणी सेना ने बुधवार को राजस्थान बंद (Rajasthan Bandh today) कर दिया है और यहां तक कह दिया है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता। तब तक राजस्थान के सीएम को शपथ नहीं लेने देंगे। वहीं पुलिस ने भी हत्यारों की पहचान कर ली है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए पांच राज्यों में हमलावरों की तलाश की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बदमाश कपड़ा कारोबारी नवीन शेखावत की स्कॉर्पियो कार में सवार होकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर आए थे। सुखदेव सिंह नवीन शेखावत को जानते थे, इसलिए उन्हें बाकी दो अन्य युवकों पर शक नहीं हुआ। CCTV फुटेज में आप देख सकते हैं कि तीन लोग सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के साथ एक कमरे में बैठे थे। अचानक से एक बदमाश सोफे से उठता है और गोगामेड़ी के सिर में गोली मार देता है। इसके बाद दूसरा बदमाश भी सोफे से खड़ा होता है और फायरिंग करना शुरू कर देता है। इस दौरान नवीन बदमाशों को रोकने की कोशिश करता है तो बदमाश उस पर भी फायरिंग कर देते हैं। इसके बाद बदमाशों से गोगामेडी के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड पर भी फायरिंग कर दी। वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाशों ने 15 से ज्यादा राउंड फायर किए। इसके बाद भी वह नहीं रुके और उन्होंने भागने के लिए एक कार सवार पर भी फायरिंग की। लेकिन, कार सवार युवक ने अपनी कार नहीं रोकी और वह भाग निकला। इसके बाद बदमाशों ने एक स्कूटर सवार को निशाना बनाया। स्कूटी सवार पर फायरिंग करने के बाद बदमाश बाहर उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गए।
Sukhdev Singh Gogamedi Murder CCTV: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्याकांड से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया।#सुखदेवसिंहगोगामेड़ी #RajasthanWithFirstIndia #Jaipur #SukhdevSinghGogamedi #JaipurNews #CCTVFootage pic.twitter.com/x4jjShSMLk
— santosh singh (@SantoshGaharwar) December 5, 2023
पुलिस को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर के बाहर खड़ी मिली कार
खबरों की मानें तो पुलिस को सुखदेव सिंह के घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो कार मिली है। इस कार में सवार होकर ही बदमाश सुखदेव पर हमला करने आए थे। पुलिस को जांच के दौरान कार से एक बैग, शराब की बोतल और खाली ग्लास मिले हैं। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों में कार में बैठकर शराब भी पी थी। फिलहाल, पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए स्कॉर्पियो को लॉक कर दिया है।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को लगी थी दो गोली
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को बदमाशों ने दो गोली मारी थी। इसके बाद उन्हें तुरंत मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना के दौरान गोगामेड़ी के साथ मौजूद सुरक्षा गार्ड अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी वह आईसीयू में भर्ती है।
CCTV footage of the murder of Karni Sena ( करणी सेना ) chief Sukhdev Singh Gogamedi ( सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ) in Jaipur
— Aditya Chatterjee (@BeingAditya786) December 5, 2023
Imagine the outrage from the media and RW if this shootout had occurred in Congress led states.
What a fall Rajasthan within 48 hours.#SukhdevSinghGogaMedi pic.twitter.com/waWiTQf4p5
ये भी पढ़ें- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में आज राजस्थान बंद, दोनों शूटरों की हुई पहचान
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS