Gogamedi Murder Case:गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में राजस्थान बंद, हत्यारों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम

Gogamedi Murder Case:गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में राजस्थान बंद, हत्यारों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम
X
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस घटना के विरोध में करणी सेना ने बुधवार को राजस्थान में बंद का ऐलान किया गया है।

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) हत्याकांड के विरोध में बुधवार को राजस्थान में बंद का ऐलान किया गया है। करणी सेना के लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रही है। इसी के चलते जगह-जगह पर आगजनी की जा रही है। उदयपुर के सेवा आसाराम चौक पर राजपूत समुदाय के लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने हत्यारों को फांसी देने की मांग और भारत माता की जय के नारे लगाए। पुलिस ने हत्यारों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। वहीं इस मामले की जांच के लिए डीजीपी उमेश मिश्रा ने एसआईटी का गठन किया है।


पुलिस ने की हमलावरों की पहचान

दरअसल, बुधवार को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में न्यायिक जांच की मांग को लेकर करणी सेना ने 'बंद' का आह्वान किया है। करणी सेना के सदस्यों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है और वह जयपुर में धरने पर बैठ गए हैं। खबरों की मानें तो सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोली मारने वाले दोनों आरोपियों की पुलिस ने पहचान ली है। इनमें एक आरोपी का नाम रोहित राठौर है। वह नागौर के मकराना का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं दूसरे आरोपी का नाम नितिन फौजी है। जो हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है। फिलहाल, दोनों ही आरोपी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है।

घर में घुसकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को बदमाशों ने मारी थी गोली

बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके आवास पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में गोगामेडी की उनके घर के लिविंग रूम में तीन अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं जवाबी कार्रवाई में एक हत्यारा भी मारा गया है।



गार्ड की हालत गंभीर, आईसीयू में भर्ती

घटना के दौरान मौके पर मौजूद गार्ड अजीत सिंह भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि अजीत सिंह फिलहाल आईसीयू में है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली जिम्मेदारी

वहीं इस घटना के तुरंत बाद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के सदस्य रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। इसको लेकर रोहित गोदारा ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की है। गिरोह ने करणी सेना प्रमुख की हत्या की पूरी जिम्मेदारी ली है।

पूरी खबर यहां पढ़ें : Lawrence Bishnoi गैंग के सदस्य ने ली Sukhdev Singh Gogamedi की हत्या की जिम्मेदारी, लिखा ये पोस्ट

करणी सेना समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन

वहीं जयपुर में करणी सेना के समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर अपना आक्रोश जताया। मेट्रो मास अस्पताल के बाहर प्रदर्शन हुए और मानसरोवर में सड़कें भी बंद कर दी गई ।


ये भी पढ़ें- Rajasthan: करणी सेना के अध्यक्ष Sukhdev Singh Gogamedi की हत्या

Tags

Next Story