गर्मी में भी Cool रहेंगी ये 5 शानदार Bikes, कीमत भी कम, देखें फीचर्स

गर्मी में भी Cool रहेंगी ये 5 शानदार Bikes, कीमत भी कम, देखें फीचर्स
X
Summer Bikes: गर्मी के सीजन में बाइक्स में अक्सर परेशानी आ जाती हैं। इस कारण सफर का मजा बिगड़ जाता है। आज हम कुछ बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो गर्मी में भी बेहद कूल रहेंगी। नीचे जानिये पांच कूल बाइक्स की कीमत और फीचर्स...

Summer Bikes: क्या आपको भी बाइक चलाना पसंद है, लेकिन गर्मी के कारण आपको बाइक की राइडिंग पसंद नहीं आ रही है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। पहला कारण यह कि घर से बाहर निकलते ही भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा, वहीं दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि गर्मी के चलते कहीं बीच सफर के दौरान बाइक खराब न हो जाए। अगर आप भी ऐसी ही आशंका से जूझ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। हम इस खबर में पांच ऐसी कूल बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भीषण गर्मी में न केवल कूल रहेगी, बल्कि आपके सफर को भी आरामदायक बना देगी।

यही नहीं, इन बाइक्स के फीचर्स देखकर भी आप हैरान रह जाएंगे। आपको ऐसा लगेगा यह बाइक्स खास आपके लिए ही बनाई गई हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि कहीं ये बाइक्स महंगी तो नहीं। चलिये आपकी इस समस्या का भी समाधान कर देते हैं। हम जिन पांच कूल बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, उनकी कीमत डेढ़ लाख से नीचे है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन से ही कूल बाइक्स, इनके फीचर्स और अन्य जानकारियां...

यहां देखें इन बाइक्स के फीचर्स

TVS Radeon: इस सूची में TVS Radeon पहले स्थान पर है। इस बाइक में फ्रोंट डिस्क ब्रेक का विकल्प मिलता है। इस बाइक का इंजन भी काफी कमाल का है। बाइक चलाते समय आपको इसकी पावरफुल होने का एहसास होगा। यह बाइक काफी आरामदायक होने वाली है, इसमें आपको बढ़िया माइलेज भी दिया जाएगा। इसकी एक्स शोरूम कीमत 60,925 रुपये से लेकर 78,834 रुपये के बीच है।

TVS Ntorq: इस सूची में दूसरे स्थान पर है TVS Ntorq, अगर आप गर्मी के मौसम में स्कूटर का मजा लेना चाहते हैं, तो ये स्कूटर आपके लिए हैं। यह स्कूटर डेली इस्तेमाल के लिए काफी शानदार है। बाजार में ये कई वेरिएंट्स में मौजूद है। इस स्कूटर का XP वर्जन थोड़े अधिक पॉवर के साथ मिलता है। इसकी राइडिंग क्वालिटी काफी कमाल की है। कीमत की बात करें तो, इसकी एक्स शोरूम कीमत 84,386 रुपये से 1.04 लाख रुपये के बीच है।

Ather 450X: इस सूची में तीसरे स्थान पर है Ather 450X, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश में खूब पसंद किया जाता है। इस स्कूटर का टांट मोड इसे काफी अच्छा एक्सेलेशन प्रदान करता है। इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 98,079 रुपये से 1.28 443 लाख रुपये के बीच है।

TVS Raider 125: इस सूची में तीसरे स्थान पर है TVS Raider 125, यह बाइक 125cc इंजन के साथ मिलता है। डिजाइन के मामले में भी ये बाइक काफी बेस्ट है। यह सेगमेंट के अन्य मॉडल्स को पीछे छोड़ती है। यह बाइक एक किफायती ICE टू-व्हीलर है, जो TFT डैश फीचर के साथ मिलता है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 93,719 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये के बीच है।

Bajaj Pulsar N 160: इस सूची में पांचवें स्थान पर है Bajaj Pulsar N 160, यह बजाज की सबसे लोकप्रिय पल्सर सीरीज बाइक है। यह बाइक बेहतर लुक के अलावा दमदार इंजन से लैस है। इस सीरीज में कई मॉडल्स है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें...देशभर में 2027 के बाद सड़कों पर नजर नहीं आएंगी डीजल गाड़ियां!

Tags

Next Story