Sunday Special: दूसरी डोज का निकल गया है समय, तो जानें कब लगवाएं वैक्सीन, संक्रमण भी देता है सुरक्षा

भारत में कोरोना (Corona Infection) की दूसरी लहर का दौर जारी है और इस बीच देश में कई समस्याएं और चुनौतियां हैं। जिन्हें दूर करने की लगातार कोशिश जारी है। इसी बीच ऐसे में लोग जहां एक तरफ लगातार हर दिन संक्रमित हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वैक्सीन (Vaccine) लगवाने का दबाव भी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अगर आपके पहली डोज लग चुकी है और ऐसे में अब दूसरी डोज (Second Dose) लगवाना चाहते हैं। लेकिन आप पहली डोज लगवाने के बाद संक्रमित हो गए हैं। तो आपको कब वैक्सीन लगवानी चाहिए। उसको लेकर कई तरह के सवाल है जो लोग पूछते हैं......
ऐसे में भारत में कोरोना के ऐसे मरीज भी हैं, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाली है। लेकिन इसी दौरान वह कोरोना संक्रमित भी हो गए। जिसके बाद वह अपनी दूसरी डोज नहीं लगा सके। ऐसे में लोगों के मन के अंदर सवाल है कि आखिर वह कब और कैसे दूसरी डोज को लगाएं।
संक्रमित व्यक्ति कब लगवाए वैक्सीन
एक रिपोर्ट के मुताबिक यदि कोई शख्स संक्रमित हो जाता है। तो उसे ठीक होने के बाद जल्द से जल्द वैक्सीन लगनी चाहिए। लेकिन वहीं दूसरी तरफ डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट कहती है कि एक व्यक्ति के संक्रमित होने के बाद 6 महीने के अंदर उसे कोरोना वैक्सीन लगने चाहिए। लेकिन वहीं दूसरी तरफ भारत के अंदर अगर एक शख्स कोरोना संक्रमित हो जाता है। तो उसे एक समय अवधि के दौरान 1 से 3 महीने के बीच में कोरोना वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए।
संक्रमण भी देता है सुरक्षा
वहीं दूसरी तरफ विश्व स्वास्थ्य संगठन कहता है कि एक व्यक्ति को 6 महीने तक इंतजार करने के दौरान वैक्सीन लगा लेनी चाहिए और अगर वह संक्रमित हो जाता है। तो संक्रमण भी एक तरह से उसकी सुरक्षा करता है। कोरोना संक्रमण के समय और उससे उबरने के बाद कुछ समय के अंदर व्यक्ति का शरीर संक्रमण से प्रतिक्रिया कर रहा होता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कहा गया है कि व्यक्ति और संक्रमण के बीच के अंतर पर भी निर्भर करता है कि वैक्सीन कब लगनी चाहिए। पहली डोज लगने के 1 से 3 हफ्ते के अंदर संक्रमण जाता है। तो वैक्सीन का ज्यादा प्रभाव नहीं होता। लेकिन पहले डोज के 3 हफ्ते के बाद संक्रमण में केवल हल्का असर होता है। ऐसे में आप 4 हफ्ते तक रुकने के बाद दूसरी डोज लगवा सकते हैं।
दूसरा डोज समय पर ना लगवा पाएं तो?
अगर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज समय पर ना लगे तो यह चिंता की बात बिल्कुल भी नहीं है। इससे केवल आपकी एंटीबॉडीज बनने में तेजी आती है और अगर आपके दूसरा डोज नहीं लग पाती है, तो यह चिंता की बात नहीं है। इससे सुरक्षा खत्म नहीं हो जाएगी। दूसरी डोज को समय पर ना लग पाने का मतलब पहला डोज फिर से लगवाना नहीं है। आप कुछ हफ्तों के बाद दूसरी डोज लगवा सकते हैं। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं, बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिए वैक्सीन सुरक्षित है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS