सुप्रीम कोर्ट को वकील की पत्नी के जन्मदिन के लिए बदलनी पड़ी सुनवाई की तारीख

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई के दौरान एक बहुत ही रोचक मामला देखने को मिला। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने इस केस की सुनवाई के लिए 13 जनवरी की डेट तय करने को कहा तो अधिवक्ता ने आग्रह करते हुए उसकी जगह कोई और डेट देने को कहा। इस पर उन्होंने अधिवक्ता से पूछा कि क्या 13 जनवरी शुभ मुहूर्त है क्या... इसके बाद अधिवक्ता ने जो दलील दी, उसे जानकर सीजेआई भी मुस्कुराने लगे और कहा कि यह वजह बेहद जायज है। इसके बाद उन्होंने अपने स्टाफ को अगली कोई तिथि देने का निर्देश दे दिया।
An advocate insists for date after January 13, 2023 for a case before the #SupremeCourtOfIndia
— Bar & Bench (@barandbench) December 12, 2022
CJI DY Chandrachud: Why? Is it some auspicious time by the astrologer?
Adv: My wife's birthday on January 13
CJI: Very valid reason (smiles). 13th ke baad list kariye (to staff) pic.twitter.com/aFkgZUAJOR
इस बात की जानकारी बार और बेंच ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी है। ट्वीट के मुताबिक, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ एक मामले में सुनवाई कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने अगली सुनवाई के लिए 13 जनवरी की डेट तय करने को कहा। इस पर एक अधिवक्ता ने सीजेआई के समक्ष आग्रह किया कि 13 जनवरी की बजाय कोई और डेट दे दीजिए। इस पर सीजेआई ने पूछा कि क्यों? क्या यह ज्योतिषी द्वारा कोई शुभ मुहूर्त है?
इस पर अधिवक्ता ने कहा कि 13 जनवरी को उनकी पत्नी का जन्मदिन है। यह सुनते ही सीजेआई मुस्कुराने लगे और बोले कि यह बेहद वैध कारण है। इसके बाद उन्होंने अपने स्टाफ को 13 जनवरी के बाद कोई तिथि देने का निर्देश दे दिया।
बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट के जज की ली शपथ
सुप्रीम कोर्ट में आज बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जज दीपांकर दत्ता ने जज के तौर पर शपथ ले ली है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। दीपांकर दत्ता के शपथ लेने के साथ ही शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या 28 हो गई है। इसके साथ ही भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ सहित सर्वोच्च न्यायालय में कुल 34 जज हो सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS