अनुच्छेद 370 पर सुनवाई के दौरान सीजेआई रंजन गोगोई बोले, मैं खुद जाऊंगा जम्मू कश्मीर, लूंगा हालात का जायजा

अनुच्छेद 370 पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने जम्मू कश्मीर के हालात को लेकर कहा कि मैं खुद श्रीनगर जाऊंगा और वहां के हालात की जानकारी लूंगा।
वहीं दूसरी तरफ कोर्ट ने गुलाम नबी आजाद की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें राहत देते हुए श्रीनगर जाने की इजाजत दे दी है। उन्होंने साफ कहा कि यह बहुत गंभीर है अगर लोग हाईकोर्ट का रुख नहीं कर पा रहे हैं, तो मैं श्रीनगर का दौरा करूंगा।
Chief Justice of India, Ranjan Gogoi, says in Supreme Court "if requirement arises, I may visit Jammu and Kashmir" https://t.co/uiLlcRFu0X
— ANI (@ANI) September 16, 2019
धारा 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 8 याचिकाओं पर सुनवाई हुई। जिसके बाद सीजेआई ने कहा कि वह खुद श्रीनगर का दौरा करेंगे। अगर कश्मीर के हालात उतने ही गंभीर हैं, जितने लोग सुझाव दे रहे हैं। तो क्यों ना में ही जाऊ वहां।
सीजेआई ने कहा कि याचिकाकर्ताओं को जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय का रुख करना चाहिए। इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि घाटी में बंद की याचिकाओं को जम्मू और काश्मीर हाईकोर्ट में भी सुनवाई हो सकती है। इस मामले पर एक वकील ने कहा कि कश्मीर बंद लोगों को अदालत के पास जाने से रोक रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS