सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम: देश के इन 8 राज्यों में हाईकोर्ट को मिलेंगे नए चीफ जस्टिस, केंद्र की मुहर का इंतजार

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम: देश के इन 8 राज्यों में हाईकोर्ट को मिलेंगे नए चीफ जस्टिस, केंद्र की मुहर का इंतजार
X
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने केंद्र सरकार को देश के विभिन्न हाईकोर्ट (High Court) के चीफ जस्टिस (Chief Justice) के पदों पर नियुक्ती के लिए 8 नामों की सिफारिश कर दी है।

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने केंद्र सरकार को देश के विभिन्न हाईकोर्ट (High Court) के चीफ जस्टिस (Chief Justice) के पदों पर नियुक्ती के लिए 8 नामों की सिफारिश कर दी है। अब केंद्र सरकार एससी कॉलेजियम की ये सिफारिश स्वीकार कर लेती है, तो देश के 8 राज्यों को नए चीफ जस्टिस जल्द ही मिल जाएंगे।




मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल के नाम की भी सिफारिश की है, जिन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजा जा सकता है। इसके अलाव मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी को त्रिपुरा से राजस्थान हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की है।



जानकारी के लिए बता दें कि कलकत्ता, एमपी, गुजरात, मेघालय, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और इलाहाबाद हाईकोर्ट को नए चीफ जस्टिस मिल सकते हैं। एससी कॉलेजियम में जस्टिस यू यू ललित और जस्टिस ए एम खानविलकर भी शामिल हैं।

Tags

Next Story