Sheena Bora Murder Case: सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को दी जमानत

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शीना बोरा हत्याकांड (Sheena Bora murder case) की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) को जमानत दे दी है। इंद्राणी मुखर्जी लगभग साढ़े छह साल से मुंबई की जेल में बंद हैं। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने लगभग सढ़े छह साल जेल में रहने के आधार पर जमानत (Bail) का आदेश दिया है। साल 2012 में शीना बोरा की हत्या की गई थी। इस हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर करके रख दिया था। इंद्राणी मुखर्जी को उसके ड्राइवर द्वारा किए गए खुलासे के बाद 2015 में गिरफ्तार किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इंद्राणी मुखर्जी जमानत पाने की हकदार हैं, क्योंकि वह पहले ही जेल में लंबा समय बिता चुकी हैं। इंद्राणी शर्तों के साथ जमानत की हकदार हैं। अदालत ने यह भी कहा- मुकदमा जल्दी पूरा नहीं होगा। 50 फीसदी गवाहों के बयान अभी तक दर्ज नहीं किए गए हैं। न्यायाधीशों ने यह भी कहा कि यह परिस्थितिजन्य साक्ष्य का मामला था।
उसे जमानत दी गई है। उसे निचली अदालत की संतुष्टि के अधीन जमानत पर रिहा किया जाएगा। पीटर मुखर्जी पर भी वही शर्तें लगाई जाएंगी। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान इंद्राणी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि वह धारा 437 के तहत विशेष छूट की हकदार हैं और वह कई सालों से जेल में हैं। पिछले 11 महीनों से सुनवाई आगे नहीं बढ़ पाई है। जिन गवाहों से पूछताछ की गई, उनकी संख्या कुल 237 है। जिनमें से 68 से पूछताछ की गई और उन्हें इतने सालों तक कोई पैरोल नहीं मिली।
ऐसे खुला हत्या का राज
रिपोर्ट के अनुसार, 24 अप्रैल 2012 को शीना बोरा की रायगढ़ में गला घोटकर हत्या की गई थी। इसके बाद उसे पेट्रोल डालकर जला गया गया था। फिर लाश को एक सूटकेस में डालकर खोपोली रोड पर फेंक दिया गया था। इसके बाद उसी वर्ष 23 मई को पुलिस को एक सड़ चुकी लाश के अवशेष मिले थे। साल 2015 में अगस्त के महीने में पुलिस ने श्यामवर राय को अवैध असलहों के साथ पकड़ा था। इसी वर्ष 22 अगस्त को श्यामवर राय ने खुलासा किया था, शीना बोरा की हत्या इंद्राणी मुखर्जी ने की है। फिर 25 अगस्त 2015 में पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया। 26 अगस्त 2015 को पुलिस ने इंद्राणी के पूर्व पति और शीना बोरा मर्डर केस में सह-आरोपी संजीव खन्ना को भी गिरफ्तार कर लिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS