अयोध्या केस: सुप्रीम कोर्ट ने सभी पुनर्विचार याचिकाओं को किया खारिज

अयोध्या केस:  सुप्रीम कोर्ट ने सभी पुनर्विचार याचिकाओं को किया खारिज
X
कोर्ट के फैसले के खिलाफ कुल 18 पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की गई थी। दाखिल हुई याचिकाओं में से 9 याचिकाएं पक्षकारों की ओर से और 9 अन्य याचिकाकर्ता की तरफ से थीं।

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं पर आज सुनवाई की। सीजेआई की बेंच ने सभी पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक बंद चैंबर में पांच जजों की संवैधानिक बेंच 18 अर्जियों पर आज सुनवाई की है।

फैसले के खिलाफ कुल 18 पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की गई थी। दाखिल हुई याचिकाओं में से 9 याचिकाएं पक्षकारों की ओर से और 9 अन्य याचिकाकर्ता की तरफ से थीं। सुनवाई आज दोपहर 1 बजकर 40 मिनट से शुरू हुई थी।

सभी दाखिल याचिकाओं पर चीफ जस्टिस एसए बोबडे के साथ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस एस अब्दुल नजीर और संजीव खन्ना ने सुनवाई करी। 9 नवंबर का फैसला तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, एसए बोबडे, डीवाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और एस अब्दुल नजीर की पीठ ने सर्वसम्मति से सुनाया था।

आज की सुनवाई करने वाली पीठ में जस्टिस संजीव खन्ना नया चेहरा होंगे। संजीव खन्ना ने रंजन गोगई की जगह ली है। इससे पहले बेंच की अगुवाई करने वाले तत्कालीन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई रिटायर हो चुके हैं। ।

9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि अयोध्या में पूरी विवादित जमीन मंदिर बनाने के लिए दी जाएगी और सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में ही दूसरी जगह मस्जिद बनाने के लिए पांच एकड़ जमीन देने फैसला सुनाया था।प

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story