सुप्रीम कोर्ट की Facebook-Whatsapp को फटकार, कहा- लोगों की प्राइवेसी की कीमत 3 ट्रिलियन से अधिक

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आज व्हाट्सऐप (Whatsapp) की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर हो रहे विवाद के बीच फेसबुक-व्हाट्सएप (Facebook-Whatsapp) को फटकार लगाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy policy) को लेकर यूरोप और भारत (Europe and India) में अलग-अलग पैमानों को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है।
Supreme Court issues notice to Facebook and WhatsApp, seeking their response on a plea challenging WhatsApp's latest privacy policy which was introduced in January this year in India. Matter posted for hearing, four weeks later. pic.twitter.com/kjUANpTj2T
— ANI (@ANI) February 15, 2021
अलगी सुनवाई चार हफ्ते के बाद होगी
मिली जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने फेसबुक-व्हाट्सऐप से लिखित में देने को कहा कि वे लोगों के मैसेज नहीं पढ़ें जाते हैं। सुप्रीम कोर्ट में अब इस मामले की अलगी सुनवाई चार हफ्ते के बाद होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया (Social Media) टूल फेसबुक-व्हाट्सऐप से कहा है कि आप दो या तीन ट्रिलियन (Trillion) की कंपनी होंगे। पर लोग अपनी प्राइवेसी (निजता) की कीमत इससे अधिक मानते हैं। यह मानना लोगों का हक भी है।
यूरोप और भारत के लिए अलग पैमाने अपनाए जा रहे
खबरों से मिली जानकारी के मुताबकि, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में बताया गया था कि यूरोप और भारत के लिए अलग पैमाने अपनाए जा रहे हैं। भारत में डेटा प्रोटेक्शन कानून जल्द बनने वाला है।
लेकिन उसका इंतजार किए बिना ही व्हाट्सऐप (Whatsapp) नई पॉलिसी ले आई। बता दें कि यह मामला व्हाट्सऐप की उस प्राइवेसी पॉलिसी से जुड़ा है जो साल 2016 में आई थी। इसे लेकर भी मसला कोर्ट तक पहुंचा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS