राजीव गांधी हत्याकांड के सभी 6 दोषी होंगे रिहा, पढ़ें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस ने क्या कहा...

राजीव गांधी हत्याकांड के सभी 6 दोषी होंगे रिहा, पढ़ें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस ने क्या कहा...
X
राजीव गांधी हत्याकांड मामले (Rajiv Gandhi assassination case) में सभी दोषियों की रिहाई का आदेश सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से दे दिया गया है। कोर्ट ने साफ कर दिया है कि अगर इन दोषियों के खिलाफ और कोई केस नहीं है तो उन्हें रिहा किया जाए।

राजीव गांधी हत्याकांड मामले (Rajiv Gandhi assassination case) में सभी दोषियों की रिहाई का आदेश सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से जारी कर दिया गया है। कोर्ट ने साफ कर दिया है कि अगर इन दोषियों के खिलाफ और कोई केस नहीं है, तो उन्हें रिहा किया जाए। जबकि हत्याकांड के आरोपियों को रिहाई देने के फैसले पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाए और गलत फैसला बताया।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर क्या बोली कांग्रेस

कांग्रेस ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बयान जारी करते हुए कहा कि ये पूरी तरह से अस्वीकार्य और पूरी तरह से गलत फैसला है। पार्टी नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस फैसले का विरोध करती है और इसे पूरी तरह से अक्षम्य मानती है।


ये हैं राजीव गांधी के हत्यारे

शुक्रवार को जारी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन 6 दोषियों को रिहा किया जाएगा। इसमें नलिनी, रविचंद्रन, मुरुगन, संथान, जयकुमार और रॉबर्ट पोयस का नाम शामिल है। इस मामले में पेरारीवलन पहले ही रिहा हो चुके हैं। कोर्ट ने साफ कहा कि अगर राज्यपाल रिहाई का आदेश नहीं दे रहे हैं तो हमने दिया है।


Tags

Next Story