नूपुर शर्मा को बड़ी राहत, SC ने याचिका पर सुनवाई से किया इनकार, जानें क्या है वजह

देश की सबसे बड़ी अदालत (Supreme Court) से बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नूपुर शर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। दरअसल नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) साहब के खिलाफ एक आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद उन पर मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया था।
जिसके लिए नूपुर के खिलाफ सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की गई थी। साथ ही उनके खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज किए गए थे। नूपुर शर्मा द्वारा मनाग करने पर इस सभी मामलो को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट से मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में अधिकारियों को कार्रवाई करने और नूपुर को गिरफ्तार करने का आदेश देने की मांग की गई है।
Supreme Court refuses to entertain a plea seeking directions to the authorities to act and arrest former BJP Spokesperson Nupur Sharma for her alleged hate statement against Prophet Mohammad and hurting sentiments of the Muslim community.
— ANI (@ANI) September 9, 2022
पैगंबर के खिलाफ नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान को लेकर देश-विदेश में भारी बवाल मचा हुआ है। आपको बता दें कि नूपुर का समर्थन करने के लिए उदयपुर और औरंगाबाद में भी हत्या के मामले सामने आए थे। इसके साथ नूपुर को जान से मारने की धमकी दी गई थी। वही देश के कुछ हिस्सों में दंगे भी हुए। उनकी जान को खतरा देखते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS