सुप्रीम कोर्ट में CJI पर लगे यौन उत्पीड़न मामले पर रिपोर्ट दाखिल, चीफ जस्टिस होंगे पेश

सुप्रीम कोर्ट में CJI पर लगे यौन उत्पीड़न मामले पर रिपोर्ट दाखिल,  चीफ जस्टिस होंगे पेश
X
देश के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोप मामले पर आज बुधवार को सुनवाई हुई। अधिवक्ता ने प्रधान न्यायाधीश को यौन उत्पीड़न मामले में फंसाने के लिए षड्यंत्र रचे जाने के आपने दावों पर रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय में रिपोर्ट जमा की।

देश के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोप मामले पर आज बुधवार को सुनवाई हुई। अधिवक्ता ने प्रधान न्यायाधीश को यौन उत्पीड़न मामले में फंसाने के लिए षड्यंत्र रचे जाने के आपने दावों पर रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय में रिपोर्ट जमा की।

न्यायालय ने सीलबंद लिफाफे में दायर वकील की उस रिपोर्ट पर गौर किया जिसमें आरोप लगाए गए हैं कि ऐसे कुछ लोग हैं जो अपने हिसाब से फैसले कराते हैं। उच्चतम न्यायालय ने प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर सीबीआई, आईबी और दिल्ली पुलिस प्रमुखों को उसके समक्ष पेश होने का आदेश दिया

यह जांच नहीं है, हम सीबीआई, आईबी, दिल्ली पुलिस प्रमुखों से ''गोपनीय बैठक'' करेंगे और वे न्यायाधीशों से अपराह्न साढ़े बारह बजे चैम्बर में मिलेंगे।तीन न्यायाधीशों की विशेष पीठ ने कहा कि हम सीबीआई, आईबी, दिल्ली पुलिस प्रमुखों से मुलाकात के बाद अपराह्न तीन बजे वकील के षड्यंत्र संबंधी दावों की सुनवाई के लिए फिर से बैठेंगे ।

न्यायालय ने प्रधान न्यायाधीश को फंसाने के लिए षड्यंत्र रचे जाने का दावा करने वाले वकील के दावों और उनके द्वारा सीलबंद लिफाफे में पेश सामग्री पर गौर किया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story