Sonali Phogat Case: पहले कर्लीज रेस्टोरेंट को गोवा सरकार ने गिराया, फिर बुलडोजर की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत से जुड़े गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट (Curlies Restaurant) को गिराने पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने रोक लगाई। इससे पहले रेस्टोरेंट पर कार्रवाई करते हुए गोवा प्रशासन ने उसे गिरा दिया। जहां पर सोनाली की हत्या से पहले पार्टी हुई थी। कोर्ट ने रेस्टोरेंट से जुड़े सारे दस्तावेज और तस्वीरों को तलब किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को गोवा प्रशासन द्वारा कर्लीज रेस्टोरेंट को गिराए जाने की कार्रवाई पर नोटिस जारी किया कोर्ट ने गोवा सरकार को इस मामले में नोटिस जारी किया है। गोवा कोस्टल जोन अथॉरिटी को भी नोटिस जारी किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कर्लीज रेस्टोरेंट पर सुनवाई तक बुलडोजर नहीं चलाने का आदेश दिया है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी।
Goa Coastal Zone Management Authority had ordered the demolition of Curlies restaurant for violation of coastal zone laws.
— ANI (@ANI) September 9, 2022
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने गोवा के इस रेस्टोरेंट को गिराने पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद गोवा प्रशासन इसे गिराने की कार्रवाई शुरू की। इस रेस्टोरेंट में बीजेपी नेता सोनाली फोगट को ड्रग्स दिया गया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। कर्लीज रेस्टोरेंट को तोड़े जाने के आदेश पर गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से स्टे मांगा गया था। जिसे एनजीटी ने खारिज कर दिया था। इसे गिराने के आदेश देर से गोवा के डिप्टी कलेक्टर ने दिए थे।
सुप्रीम कोर्ट (#SupremeCourt) ने गोवा के अंजुना समुद्र तट पर कर्लीज रेस्तरां के विध्वंस पर रोक लगा दी। कर्लीज में ही हरियाणा भाजपा नेता सोनाली फोगाट ने आखिरी पार्टी की थी।#SonaliPhogat pic.twitter.com/VIvMWTuWuX
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 9, 2022
एडविन के वकील ने उठाए सवाल
एडविन नून के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र देसाई ने कोर्ट से कहा कि पुलिस ने वागाटोर में उस होटल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। जहां सोनाली फोगाट के आरोपियों को ड्रग्स बेची गई थी। क्योंकि होटल एक मशहूर राजनेता के दोस्त का है। देसाई ने यह भी कहा कि जनता का ध्यान भटकाने के लिए कर्लीज रेस्टोरेंट पर सरकार ने कार्रवाई की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS