तीनों कृषि कानूनों पर रोक के बाद कई किसानों का पहला रिएक्शन, राकेश टिकैत ने कहा आंदोलन जारी रहेगा

तीनों कृषि कानूनों पर रोक के बाद कई किसानों का पहला रिएक्शन, राकेश टिकैत ने कहा आंदोलन जारी रहेगा
X
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सबसे पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा आंदोलन जारी रहेगा।

तीन नए कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद किसानों ने टिपण्णी की है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सबसे पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा आंदोलन जारी रहेगा, क़ानून वापिस नहीं तो घर वापसी नहीं। वहीं अन्य किसान भी कोर्ट के फैसले से खुश नजर नहीं आए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अब चर्चा करेंगे, उसके बाद ही कुछ फैसला लेगे। हालांकि उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी।

इसी दौरान सिंघु बॉर्डर से एक किसान ने कहा कि कोर्ट के रोक का कोई फायदा नहीं है। क्योंकि यह सरकार का एक तरीका है कि हमारा आंदोलन बंद हो जाए। यह सुप्रीम कोर्ट का काम नहीं है यह सरकार का काम था, संसद का काम था और संसद इसे वापस ले। जब तक संसद में ये वापस नहीं होंगे हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने आज कृषि कानूनों पर रोक लगा दी है। साथ ही कानून को लेकर 4 सदस्यी कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में हरसिमरत मान, कृषि अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी, डॉ प्रमोद कुमार जोशी (पूर्व निदेशक राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन), अनिल धनवत शामिल किया गया है। जो सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट देंगे। इससे पहले मोदी सरकार के साथ किसानों की 8 दौर की बातचीत विफल रही है।

Tags

Next Story