लोकसभा चुनाव 2019: तेज बहादुर चुनाव लड़ेंगे या नहीं, SC में फैसला आज

लोकसभा चुनाव 2019: तेज बहादुर चुनाव लड़ेंगे या नहीं, SC में फैसला आज
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से महागठबंधन के उम्मीदवार तेज बहादुर चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से महागठबंधन के उम्मीदवार तेज बहादुर चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। वाराणसी से समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर नामांकन रद्द होने के बाद बीएसएफ के पूर्व कांस्टेबल तेज बहादुर यादव ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देते हुए तेज बहादुर यादव ने सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर की थी। जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। एससी के फैसले के बाद ही तय हो पाएगा कि तेज बहादुर यादव चुनाव लड़ेंगे या नहीं।

बता दें कि वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनावी मैदान में उतरे तेज बहादुर यादव का नामांकन चुनाव आयोग ने जानकारी छिपाने के आरोप में कार्रवाई करते हुए रद्द कर दिया गया था। चुनाव आयोग के इस फैसले को तो तेज ने एससी में चुनौती दी थी।

जानकारी के लिए आपको यह बता दें कि सेना के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने पहले निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वाराणसी से पर्चा दाखिल किया था। इसके बाद सपा ने तेज बहादुर यादव को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।

वाराणसी से सपा ने पार्टी ने पहले शालिनी यादव को टिकट दिया था। तेज बहादुर का पर्चा रद्द होने के बाद शालिनी यादव ही नरेंद्र मोदी के मुकाबले में हैं। वहीं कांग्रेस ने अजय राय को दोबारा वाराणसी से टिकट देकर पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मौदान में उतारा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story