सुप्रीम कोर्ट ने झूठे प्रचार के लिए 'पतंजलि' को दी चेतावनी, Baba Ramdev बोले- मेडिकल माफिया मुझे निशाना बना रहे

सुप्रीम कोर्ट ने झूठे प्रचार के लिए पतंजलि को दी चेतावनी, Baba Ramdev बोले- मेडिकल माफिया मुझे निशाना बना रहे
X
Baba Ramdev: पतंजलि आयुर्वेद को सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापन करने के खिलाफ प्रत्येक उत्पाद पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की चेतावनी दी थी। अब बाबा रामदेव ने सफाई देते हुए कहा कि मेडिकल माफिया मुझे निशाना बना रहा है।

Baba Ramdev: योग गुरु रामदेव द्वारा सह-स्थापित कंपनी पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए झूठे और भ्रामक विज्ञापन करने के खिलाफ प्रत्येक उत्पाद पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की चेतावनी दी थी। सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी के बाद अब बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने सफाई दी है।

बाबा रामदेव ने आज बुधवार कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि मेडिकल माफिया पतंजलि आयुर्वेद को निशाना बना रहा है और पतंजलि के खिलाफ दुष्प्रचार करने की कोशिश की जा रही है।

रामदेव ने कहा कि हम गलत दावों के आधार पर अपने उत्पादों का प्रचार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें पांच साल से निशाना बनाया जा रहा है। हम आयुर्वेद की मदद से बीमारियों को नियंत्रित करने और ठीक करने की कोशिश करते हैं, लेकिन मेडिकल माफिया लगातार निशाना बना रहे हैं।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार यानी 21 नवंबर को योग गुरु रामदेव द्वारा सह-स्थापित कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए झूठे और भ्रामक विज्ञापन करने के खिलाफ चेतावनी दी। कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद को एलोपैथिक दवाओं को निशाना बनाकर भ्रामक विज्ञापन को तुरंत बंद करने के लिए कहा था। इसके अलावा कोर्ट ने कहा था कि अगर ऐसे नहीं होता है, तो इस पर गंभीरता से विचार करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर आप झूठा दावा करते हैं कि आपके उत्पाद कुछ बीमारियों का इलाज करते हैं, तो प्रत्येक उत्पाद पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

Tags

Next Story