VVPAT-EVM पर 21 दलों की अर्जी पर SC अगले हफ्ते करेगा सुनवाई

VVPAT-EVM पर 21 दलों की अर्जी पर SC अगले हफ्ते करेगा सुनवाई
X
ईवीएम के वोटों को 50 प्रतिशत वीवीपैट मशीनों की पर्ची से मिलान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। खबर है कि अगले हफ्ते 21 दलों की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।

ईवीएम के वोटों को 50 प्रतिशत वीवीपैट मशीनों की पर्ची से मिलान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। खबर है कि अगले हफ्ते 21 दलों की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट 21 विपक्षी दलों की इस अर्जी पर तुरंत सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। इन दलों ने कोर्ट से अर्जी देते हुए कहा था कि ईवीएम के वोटों को 50 प्रतिशत वीवीपैट मशीनों की पर्ची से मिलान का काम सुप्रीम कोर्ट की देख रेख में हो।

पिछले महीने 21 विपक्षी दलों द्वारा काउंटिंग में कम से कम 50 फीसदी वीवीपैट पर्चीयों के ईवीएम से मिलान की मांग वाली याचिका दायर की थी। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने अपना बयान दर्ज कराया था।

चुनाव आयोग ने कोर्ट को बताया कि इससे लोकसभा चुनाव के नतीजों में काफी देरी होगी। वहीं दूसरी तरफ आयोग की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठेंगे।

बता दें कि कांग्रेस, राकांपा, सपा, राजद, बसपा, तेलुगु देशम पार्टी, भाकपा सहित 21 विपक्षी दलों ने ईवीएम की विश्वसनीयता का मुद्दा कोर्ट लेकर पहुंचे थे। सबसे पहले दलों ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को एक ज्ञापन सौंपा था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story