'Ajit Pawar हमारी पार्टी के सीनियर नेता, NCP में कोई टूट नहीं', पुणे के कार्यक्रम में बोली Supriya Sule

Ajit Pawar हमारी पार्टी के सीनियर नेता, NCP में कोई टूट नहीं, पुणे के कार्यक्रम में बोली Supriya Sule
X
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने पुणे (Pune) के एक कार्यक्रम में कहा कि एनसीपी में कोई टूट नहीं हुई है। अजित पवार (Ajit Pawar) पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, जिन्होंने एक अलग स्टैंड लिया है। पढ़ें पूरी खबर...

Maharashtra Politics: शरद पवार (Sharad Pawar) की बेटी और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने पुणे के एक कार्यक्रम के दौरान अपनी पार्टी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि एनसीपी (NCP) में कोई टूट नहीं हुई है। अजित पवार पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, जिन्होंने एक अलग स्टैंड लिया है। एक परिवार के सदस्य के रूप में हमारे और अजित पवार (Ajit Pawar) के बीच कोई मनमुटाव नहीं है। हमारी और उनकी विचारधारा भी एक है। हमारी पार्टी के कई नेताओं ने अलग-अलग स्टैंड लिया है। हमने इस विषय में विधानसभा स्पीकर से भी शिकायत की है। वर्तमान में शरद पवार हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जयंत पाटिल प्रदेश अध्यक्ष हैं।

पुणे (Pune) के इस कार्यक्रम में सुप्रिया सुले ने उपमुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है। उन्होंने काफी मेहनत से चुनाव लड़ा और 105 सीटों पर जीत हासिल की। फिर भी वे मुख्यमंत्री नहीं बन सके। वे बहुत ही काबिल नेता हैं। भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने उनके साथ भेदभाव किया। गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने 2 जुलाई को अपने चाचा शरद पवार के खिलाफ बगावत कर दी थी और राज्य की शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। उन्होंने दावा किया था कि उनके पास एनसीपी के 40 विधायकों का समर्थन है। इस मामले में पार्टी के दोनों गुटों ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रिया सुले का ये बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार अपने भतीजे अजित पवार की बगावत के बाद पार्टी को फिर से खड़ा करने में लगे हुए हैं।

मिशन चंद्रयान-3 सरकार से ज्यादा इसरो की सफलता: सुले

चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की चांद पर सफल लैंडिंग पर एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने इसरो को बधाई दी है। उन्होंने कहा,"यह इसरो की सफलता है, जो स्पष्ट है। हमारे पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) ने विज्ञान और इसकी प्रगति के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा था कि भारत में एक वैज्ञानिक स्वभाव होना चाहिए। मुझे लगता है कि यह सरकार से ज्यादा इसरो की सफलता है।

Also Read: संजय राउत ने CM एकनाथ शिंदे पर बोला हमला, महाराष्ट्र के दंगे सरकार प्रायोजित

Tags

Next Story