सूरत की केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 7 कर्मचारियों की मौत, 8 की हालत नाजुक, रिसाव के बाद हुआ ब्लास्ट

Surat chemical factory Fire: गुजरात के सूरत में बुधवार यानी की 29 नवंबर की देर रात केमिकल फैक्ट्री के स्टोरेज टैंक में ब्लास्ट होने के बाद आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 7 कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई। ब्लास्ट में 25 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें आठ की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबि हादसे के 24 घंटे बाद पुलिस को घटनास्थल से 6 मानव कंकाल मिले हैं। हादसे बाद से 7 लोग लापता थे, जिसमें से 6 के कंकाल बरामद हुए हैं।
ज्वलनशील रसायन के रिसाव के चलते हुआ विस्फोट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन जीआईडीसी (गुजरात औद्योगिक विकास निगम) औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रसायन फैक्टरी में बुधवार की देर रात करीब दो बजे एक बड़े टैंक में रखे ज्वलनशील रसायन के रिसाव के कारण विस्फोट हो गया, जिसके बाद फैक्टरी में आग लग गई थी। केमिकल कंपनी Aether industries में हुए हादसे के बाद हाहाकार मच गया। करीब 9 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
6 लोगों के कंकाल बरामद
बताया जा रहा है हादसे के वक्त कंपनी में करीब 150 कर्मचारी काम कर रहे थे। ब्लास्ट के कारण फैक्ट्री की तीन मंजिला इमारत में आग लग गई और पूरी यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में करीब 25 कर्मचारी घायल हुए थे और 7 कर्मचारी लापता थे, जिसमे 6 लोगों के कंकाल आज सुबह बरामद हुए हैं और एक अभी भी लापता है। फिलहाल सभी घायल मजदूरों का अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
फैक्ट्री में बनता है फिनाइल केमिकल
जानकारी के मुताबिक ईथर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में मेथॉक्सीथाइल फिनाइल, मिथाइलबेंजॉइल क्लोराइड (एमएमबीसी), थियोफीन-2-इथेनॉल (टी2ई) जैसे केमिकल का निर्माण होता है। इसके अलावा यह कंपनी ऑर्थो टोलिल बेंजो नाइट्राइल (ओटीबीएन), एन-ऑक्टाइल-डी-ग्लूकामाइन, डेल्टा-वेलेरोलैक्टोन, और बिफेन्थ्रिन अल्कोहल बनाने वाली भारत की एकमात्र केमिकल फैक्ट्री है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी प्रशासन ने 7 कर्मचारियों के लापता होने की बात छुपाई थी जिसमे 6 लोगों के कंकाल आज सुबह बरामद हुए है।
पिछले साल भी सूरत में हुआ था हादसा
बता दें कि सूरत में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से कर्मचारियों की मौत होने की ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले नवंबर 2022 में भी सूरत की सचिन गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) क्षेत्र में स्थित अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड की फैक्ट्री में खतरनाक रसायनों से भरे कंटेनर में भीषण विस्फोट के बाद आग लग गई थी। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 20 अन्य झुलस गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS