Rahul Gandhi: कोर्ट से जमानत के बाद राहुल की पहली प्रतिक्रिया, बोले- सत्य मेरा अस्त्र है और सत्य ही मेरा आसरा

Rahul Gandhi: कोर्ट से जमानत के बाद राहुल की पहली प्रतिक्रिया, बोले- सत्य मेरा अस्त्र है और सत्य ही मेरा आसरा
X
सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को 13 अप्रैल तक के लिए जमानत दे दी है। इसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ये मित्रकाल के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा। बीजेपी ने कहा राहुल गांधी जज को धमकाने गए थे।

सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को 13 अप्रैल तक के लिए जमानत दे दी है। इसके बाद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि ये मित्रकाल के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा।

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि क्या राहुल गांधी अपना अहंकार दिखाने कोर्ट गए थे। वे न्यायपालिका पर दबाव बनाने या जांच एजेंसियों को धमकाने के लिए गए थे। राहुल गांधी शांति से कोर्ट जा सकते थे, लेकिन इतने बड़े-बड़े मंत्रियों को लेकर कोर्ट जाने की क्या जरूरत थी। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल ने पिछड़े वर्गों का अपमान किया है। राहुल को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए, लेकिन उन्होंने अपना घमंड दिखाया।

13 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सोमवार को सूरत कोर्ट में याचिका दी थी। कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे 13 अप्रैल तक के लिए जमानत दे दी है। इसके साथ ही राहुल गांधी को 10 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। राहुल ने कोर्ट में दो याचिका दी है। राहुल की दूसरी याचिका पर 3 मई को सुनवाई होगी। यह याचिका राहुल ने सजा से राहत पाने के लिए दी है।

राहुल गांधी आज यानी सोमवार को प्रियंका गांधी और तीन मुख्यमंत्री के साथ सूरत कोर्ट पहुंचे थे। राहुल अपनी लीगल टीम के साथ कोर्च पहुंचे। इस टीम की अगुवाई वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी कर रहे थे। कोर्ट ने मामले में राहुल को 13 अप्रैल तक के लिए जमानत दे दी है।

Tags

Next Story