Surat Fire: सूरत पुलिस ने कॉम्प्लेक्स के बिल्डर सहित तीन लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

सूतर हादसे को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सूरत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कॉम्प्लेक्स के बिल्डर सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सूरत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कॉम्प्लेक्स के बिल्डर सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिसमें हर्षल वेकरिया और जिग्नेश, और कोचिंग सेंटर के मालिक भार्गव भूटानी का नाम शामिल है।
Gujarat: Surat police filed an FIR against three people including builders of the complex- Harshal Vekaria and Jignesh, and the owner of the coaching centre Bhargav Bhutani #SuratFire pic.twitter.com/ALih4xJBJZ
— ANI (@ANI) May 25, 2019
बता दें कि बीते शुक्रवार को सूरत में वाणिज्यिक परिसर तक्षशिला की दूसरी मंजिल में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। जिसमें 15 छात्रों समेत 20 की मौत हो गई है और एक छात्र घायल हो गया।
आग की लपटें देख कोचिंग पढ़ने आए छात्रों ने जान बचाने के लिए तीसरी और चौथी मंजिल से कूदना शुरू कर दिया था। लेकिन इमारत से कूदने वाले छात्रों में कई की जान चली गई।
Surat fire: 20 killed; fire brigade arrives late, claim witnesses
— ANI Digital (@ani_digital) May 25, 2019
Read @ANI story | https://t.co/eN1hpaI2Hz pic.twitter.com/WOdG1Raq4Y
वहीं चश्मदीदों का ने दावा किया है कि फायर बिग्रेड की गाड़ियां कॉम्प्लेक्स पर बहुत देर से पहुंची। आर गाड़ियां समय से पहुंच जाती तो ये इतना बड़ा हादसा नहीं हो पाता।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS