Rahul के समर्थन में उतरे केजरीवाल, कहा- कोर्ट का फैसला गलत, प्रियंका और खड़गे ने भी BJP को घेरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि केस में सूरत के सेशन कोर्ट ने दोषी करार दिया है। कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है। हालांकि, बाद में अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है। इस मामले में देश के तमाम दिग्गज नेताओं का बयान सामने आ रहा है। राहुल गांधी को सजा मिलने के बाद राजनीतिक माहौल काफी गरमा गया है। वहीं, इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी राहुल गांधी के समर्थन में ट्वीट किया है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश भर में गैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुकदमे करके उन्हें खत्म करने की साजिश हो रही है। वहीं, इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मेरा धर्म, सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, जबकि अहिंसा उसे पाने का साधन है।
इन नेताओं ने बीजेपी को घेरा
CM Arvind kejriwal ने किया ट्वीट
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि देशभर में गैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुकदमे करके उन्हें खत्म करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे कांग्रेस पार्टी से भले ही मतभेद हैं, मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं है। इस देश की जनता और विपक्ष का काम ही है सरकार से सवाल पूछना। ऐसे में यह गलत है कि नेताओं को फंसाया जाए। उन्होंने कहा कि हम अदालत का सम्मान करते हैं, लेकिन कोर्ट के इस निर्णय से असहमत हैं।
Priyanka Vadra Gandhi ने किया ट्वीट
प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी को दोषी करार देने के मामले में कहा कि बीजेपी की सरकार डरी हुई है। इसलिए बीजेपी वाले विपक्ष का मुंह बंद कराने के लिए साम, दाम, दंड, भेद लगा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। राहुल गांधी के साथ सच्चाई की ताकत और करोड़ों देशवासियों का प्यार है।
Mallikarjun Kharge ने किया ट्वीट
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी सरकार को कायर और तानाशाह बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कायर है। बीजेपी वाले राहुल गांधी और विपक्ष से तिलमिलाई हुई है, क्योंकि हम उनके काले कारनामों को उजागर कर रहे हैं। JPC की मांग कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि राजनैतिक दिवालियेपन की शिकार मोदी सरकार ईडी भेजती है, पुलिस भेजती है, राजनैतिक भाषणों पर केस थोपती है। खड़गे ने कहा कि हम मामले में हाई कोर्ट से अपील करेंगे।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS