Video: सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, 20 छात्रों की मौत, PM मोदी ने जताया शोक

गुजरात के सूरत में तक्षशिला कॉम्पलेक्स की चौथी मंजिल में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान कोचिंग इंस्टीट्यूट के बच्चे पढ़ रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ। आनन-फानन में कुछ लोग मंजिल से कूद पड़े। अब तक 20 लोगों की मौत की खबर है जिसमें अधिकांश बच्चे शामिल बताए जा रहे हैं। शव बाहर निकाल लिए गए हैं। आग को किसी तरह काबू कर लिया गया है।
Surat Fire: Death toll in fire at at a coaching centre in Sarthana area rises to 20. #Gujarat https://t.co/L734RnzOje
— ANI (@ANI) May 24, 2019
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस घटना का वीडियो भी शेयर कर रहे हैं। वीडियो में आपको विचलित करने वाले दृश्य देखने पड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।
सूरत पुलिस कमिश्नर सतीश कुमार मिश्रा ने बताया कि अब तक पंद्रह लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
Extremely anguished by the fire tragedy in Surat. My thoughts are with bereaved families. May the injured recover quickly. Have asked the Gujarat Government and local authorities to provide all possible assistance to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2019
तक्षशिला कॉम्प्लेक्स आग हादसे पर पीएम मोदी ने शोक जताते हुए कहा कि सूरत में आग त्रासदी से बेहद दुखी हूं। मेरे शोक संतप्त विचार पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायल जल्दी ठीक हों। गुजरात सरकार और स्थानीय अधिकारियों से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए कहा है।
हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। हालांकि आग किस वजह से लगी इस बात की स्पष्ट वजह अभी सामने नहीं आई है।
Surat fire: Visuals of rescue operations underway at the site of the incident. #Gujarat pic.twitter.com/koHs359NM8
— ANI (@ANI) May 24, 2019
इस घटना पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि सूरत के कोचिंग क्लास में आग लगने की एक घटना सामने आई है जिसमें छोटे बच्चों की मौत हो गई है। यह घटना बहुत दुखद है। राज्य सरकार मरने वाले बच्चों के परिवारों को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी। घायल हुए बच्चों को उचित और तेज इलाज दिया जाएगा।
Gujarat CM Vijay Rupani: There has been an incident of fire in Surat's coaching class in which small kids have died. This incident is very saddening. State Govt will give Rs 4 lakh financial help to families of kids who died. Children injured will be given proper & fast treatment pic.twitter.com/ftB00llyUO
— ANI (@ANI) May 24, 2019
इस हादसे पर कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा कि सूरत के एक कोचिंग सेंटर में भयानक आग में बच्चों की जान जाने से हम स्तब्ध और गहरे दुखी हैं। हमारे विचार और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। हम अपने गुजरात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हैं कि वे मदद करें जो वह कर सकते हैं।
We're shocked & deeply saddened by the loss of lives of children in the terrible fire at a coaching centre in Surat. Our thoughts and prayers are with the families of the victims. We urge our @INCGujarat workers to do what they can to help. https://t.co/d6gD62p0Ni
— Congress (@INCIndia) May 24, 2019
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि सुरत, गुजरात में हुए इस हादसे की ख़बर से बहुत दुःख पहुंचा है। पीड़ित परिवारों के प्रति, मैं गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूँ। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
सुरत, गुजरात में हुये इस हादसे की ख़बर से बहुत दुःख पहुंचा है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 24, 2019
पीड़ित परिवारों के प्रति, मैं गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूँ।
घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। https://t.co/RWnH8dJTdP
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने लिखा कि गुजरात के सूरत में एक दुखद आग दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मैं भाजपा सूरत इकाई के हमारे कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे जरूरतमंद लोगों की सहायता करें।
Deeply anguished by the loss of lives due to a tragic fire accident in Surat, Gujarat. My condolences with the bereaved families. I pray for the speedy recovery of those injured. I urge our karyakartas of BJP Surat unit to assist the people in need.
— Amit Shah (@AmitShah) May 24, 2019
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी से सूरत के एक कोचिंग सेंटर में आग लगने के संबंध में बात की और सभी मदद का आश्वासन दिया। केंद्रीय मंत्री ने एम्स ट्रॉमा सेंटर के निदेशक को सभी सहायता प्रदान करने का भी निर्देश दिया।
Union Health Minister JP Nadda spoke to Gujarat Chief Minister Vijay Rupani regarding fire at a coaching centre in Surat and assured all help. The Union Minister also directed the AIIMS trauma centre director to render all help. (File pics) pic.twitter.com/tMB62yJ49O
— ANI (@ANI) May 24, 2019
एम्स दिल्ली के बर्न एंड ट्रॉमा डिपार्टमेंट के डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है और उसे अलर्ट पर रखा गया है।
A team of doctors from burn & trauma department of AIIMS Delhi has been constituted and put on alert. https://t.co/sM2Wn1gJ1n
— ANI (@ANI) May 24, 2019
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि सूरत की एक इमारत में बड़े पैमाने पर आग लगने के कारण हुए जानलेवा हादसे से बेहद दुखी हूं। घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मुझे उम्मीद है कि जो अन्य लोग फंसे हैं उन्हें जल्द ही बचाया जाए।। मेरे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
Extremely pained by the tragic loss of lives due to massive fire in a building in #Surat, #Gujarat. The incident is very unfortunate and I hope that others who are trapped are rescued soon. My thoughts and prayers are with the bereaved families.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 24, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS