Sushant Singh Rajput: ड्रग्स मामले में एक और गिरफ्तारी, दीपेश सावंत को एनसीबी ने किया अरेस्ट

Sushant Singh Rajput: ड्रग्स मामले में एक और गिरफ्तारी, दीपेश सावंत को एनसीबी ने किया अरेस्ट
X
Sushant Singh Rajput: ड्रग्स मामले में एक और गिरफ्तारी हो गई है। जानकारी मिली है कि एनसीबी ने दीपेश सावंत को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत मामले में एनसीबी ने एक और शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मिल रही है कि एनसीबी ने दीपेश सावंत को अरेस्ट कर लिया है। बता दें कि कल एनसीबी ने शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को भी गिरफ्तार किया था।

रिमांड पर शौविक

कोर्ट ने एनसीबी को शौविक और सैमुअल की चार दिनों की रिमांड सौंप दी है। माना जा रहा है कि इसमें कई नाम सामने आने वाले हैं। इसी बीच आज दीपेश सावंत को गिरफ्तार करने के बाद एनसीबी ने बयान जारी कर कहा है कि दीपेश को भी उन्हीं धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार किया है जिसपर शौविक और सैमुअल को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही दीपेश से कई अहम सबूत मिलने की भी जानकारी एनसीबी ने दी है।

रिया को कल बुलाएगी एनसीबी

इसके साथ ही जानकारी मिल रही है कि एनसीबी कल 9 बजे रिया को बुलाएगी। साथ ही एनसीबी ने सवालों की लिस्ट भी तैयार कर ली है। माना जा रहा है कि कल ही रिया चक्रवर्ती की भी गिरफ्तारी संभव है। हालांकि इसका पता तो कल ही लग पाएगा। लेकिन फिलहाल एनसीबी ने कहा है कि कल दीपेश को कोर्ट में पेश किए जाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।


Tags

Next Story