Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत मामले में मर्डर के नहीं मिले सबूत, सीबीआई अब सुसाइड एंगल से करेगी जांच

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत मामले में मर्डर के नहीं मिले सबूत, सीबीआई अब सुसाइड एंगल से करेगी जांच
X
Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के मामले में शुरू से ही मर्डर और सुसाइड के बीच में काफी कन्फ्यूजन रहा है। अब सीबीआई सूत्रों ने भी कहा है कि इस मामले में अभी तक मर्डर का एंगल नहीं दिख रहा है।

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के मामले में शुरू से ही मर्डर और सुसाइड के बीच में काफी कन्फ्यूजन रहा है। अब सीबीआई सूत्रों ने भी कहा है कि इस मामले में अभी तक मर्डर का एंगल नहीं दिख रहा है। जानकारी मिली है कि सीबीआई अब सुसाइड एंगल से इस केस की जांच करेगी।

सुसाइड के लिए उकसाए जाने पर भी देगी ध्यान

सीबीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इतने सारे लोगों से पूछताछ के बाद भी मर्डर के कोई सबूत सामने नहीं आए हैं। ऐसे में सीबीआई अब सुसाइड एंगल पर भी ध्यान देगी। साथ ही सुसाइड के लिए उकसाने के मामले पर भी सीबीआई की नजर रहेगी।

बता दें कि रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और श्रुति मोदी से भी सीबीआई कई बार पूछताछ कर चुकी है। लेकिन इस मामले में मर्डर के कोई सबूत अभी तक सीबीआई को नहीं मिल पाए हैं। जिसके बाद सीबीआई ने सुसाइड के एंगल पर फोकस जारी रखने का निर्णय लिया है।

ड्रग मामले में हुआ है नया खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत के मामले में आज बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी मिली है कि सीबीआई के सामने ड्रग डीलर ने शौविक चक्रवर्ती के साथ अपने कनेक्शन को स्वीकार कर लिया है। ऐसे में रिया चक्रवर्ती और उसके भाई पर सीबीआई और एनसीबी का शिकंजा कसता जा रहा है। लेकिन इससे मर्डर वाली कोई बात सामने नहीं आ रही है। अब देखना है कि सीबीआई आगे क्या कदम उठाती है।

Tags

Next Story