सुशांत सिंह राजपूत केस: संजय राउत एम्स की रिपोर्ट पर बोले, फॉरेंसिक डॉक्टर का शिवसेना से नहीं है संबंध

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले पर अभी भी सियासी बयानबाजी जारी है। इस मामले में सीबीआई के द्वारा गठित एम्स पैनल की रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हो गई है कि यह आत्महत्या का मामला है। एम्स की रिपोर्ट में किसी भी तरह की हत्या की पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं, इसपर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। शिवसेना सांसद ने कहा, यह एम्स फॉरेंसिक मेडिकल बोर्ड के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता की रिपोर्ट है। उनका शिवसेना से कोई राजनीतिक संबंध या किसी भी तरह का संबंध नहीं है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संजय राउत ने कहा कि मौत के मामले की जांच मुंबई पुलिस ने की लेकिन उन पर प्रश्नचिन्ह लगाया गया, इसलिए सीबीआई को बुलाया गया। अगर आपका सीबीआई पर भी भरोसा नहीं तो हमारे पास कोई शब्द नहीं है।
पहले दिन से यहां राज्य सरकार के खिलाफ बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा गया। यहां राज्य सरकार, मुंबई पुलिस, ठाकरे परिवार और हम सब के खिलाफ बदनामी की मुहिम चलाई गई। इस सब से सुशांत को न्याय नहीं मिला, ये सब लोग मिलकर सुशांत को और उसके परिवार को भी बदनाम कर रहे हैं।
सोमवार को पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादकीय में सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधा गया है। इसमें लिखा गया है कि सीबीआई जांच में पता चला है कि सुशांत एक चरित्रहीन और चंचल कलाकार था।जानकारी के लिए आपको बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से पहले मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रही थी, जिसपर कई लोगों ने सवाल उठाया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS