कांग्रेस के 4 सांसदों का निलंबन हुआ रद्द, संसद में आए नजर, लोकसभा स्पीकर ने दी चेतावनी

कांग्रेस के 4 सांसदों का निलंबन हुआ रद्द, संसद में आए नजर, लोकसभा स्पीकर ने दी चेतावनी
X
लोकसभा से सोमवार को कांग्रेस के 4 सदस्यों का निलंबन वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी (Suspension of 4 Congress MPs canceled) दे दी गई।

संसद (Parliament) में मानसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान लोकसभा (Loksabha) में भारी हंगामे के बीच सोमवार को कांग्रेस के 4 सदस्यों का निलंबन वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी (Suspension of 4 Congress MPs canceled) दे दी गई। बीते सप्ताह लोकसभा से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर, टी एन प्रतापन, ज्योतिमणि और राम्या हरिदास को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सोमवार को कांग्रेस के 4 निलंबित सांसदों के निलंबन को रद्द करदिया है। साथ ही विपक्ष से आश्वासन मांगा है कि वे सदन में तख्तियां नहीं लाएंगे। ओम बिरला ने लोकसभा में सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्क कार्रवाई करेंगे।

लोकसभा से बीते सोमवार को कांग्रेस के 4 सदस्यों मणिकम टैगोर, राम्या हरिदास, टीएन प्रतापन और एस ज्योतिमणि को पूरे सत्र से निलंबित कर दिया था। क्योंकि इन सांसदों ने सदन के अंदर मासून सत्र के दौरान तख्तियां और नारेबाजी की थी। जानकारी के लिए बता दें कि संसद के मानसून सत्र की शुरुआत 18 जुलाई से हुई थी, जिसके बाद विपक्ष के द्वारा लगातार हो रहे विरोध की वजह से कार्रवाई बहुत कम हुई है।


विपक्ष सदन के अंदर महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर सरकार से जवाब मांग रहा है। इसके अलावा सांसदों का निलंबन विपक्षी दलों और सरकार के बीच एक बड़ा मुद्दा बन गया। निलंबन वापस होने के बाद चारों सांसद संसद के अंदर लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के साथ चलते हुए नजर आए। वहीं लोकसभा की कार्यवाही भी शुरू हो गई है।

Tags

Next Story