Swachh Bharat Abhiyan Live: गांधी जयंती से पूर्व देशभर में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान, PM मोदी ने भी लगाई झाड़ू

Swachh Bharat Abhiyan Live: गांधी जयंती से पूर्व देशभर में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान, PM मोदी ने भी लगाई झाड़ू
X
Swachh Bharat Abhiyan: महात्मा गांधी की जयंती से पहले पीएम मोदी ने देशभर में स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की है। इसको लेकर देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर...

Swachh Bharat Abhiyan Live: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से एक दिन पहले यानी की आज 1 अक्टूबर को देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाने की अपील पीएम मोदी है। यह अभियान आज 10 बजे से शुरू हो गया है। स्वच्छता अभियान में शामिल होकर देशभर के लोग बापू को स्वच्छांजलि अर्पित करेंगे। पीएम मोदी ने लोगों से इस अभियान में भाग लेकर एक घंटे श्रमदान करने की अपील की है। उन्होंने 'एक तारीख, एक घंटा, एक साथ' का नारा दिया है। पीएम ने कहा स्वच्छ भारत साझी जिम्मेदारी है। यह पहल स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 की एक कड़ी है।

पीएम मोदी ने लगाए झाड़ू

इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने एक विडियो ट्वीट किया है। जिसमें वह झाड़ू लगाते हुए दिख रहे हैं। वीडियों में उनके साथ अंकित बैयनपुरिया भी दिख रहे हैं। पीएम ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा है "आज जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी ऐसा ही किया। केवल स्वच्छता से अलग, हमने फिटनेस और कल्याण को भी शामिल किया। यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है।"

पीएम मोदी ने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए, स्वच्छ भारत देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस दिशा में जनभागीदारी का हर एक प्रयास बहुत अहम है। आइए, रविवार सुबह 10 बजे एकजुट होकर एक घंटा स्वच्छता को समर्पित करें और देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना हाथ बटाएं। वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने 'स्वच्छता अभियान' में भाग लिया और सड़कों की सफाई की। उधर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने मुंबई में 'स्वच्छता अभियान' कार्यक्रम में भाग लिया।

रवि शंकर प्रसाद ने पटना में 'स्वच्छता अभियान' में भाग लिया

पीएम मोदी स्वच्छता अभियान की अपील के बाद देशभर के कई राज्यों में स्वच्छता अभियान में लोग शामिल हो रहे हैं। इस बीच भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने बिहार के पटना में 'स्वच्छता अभियान' में भाग लिया और सड़कों की सफाई की। उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा "ये एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। मुझे अच्छा लगा कि पटना हाईकोर्ट के बाहर वकीलों ने झाड़ू लगाई और झाड़ू लगाते हुए मेरे घर तक आ गए। अब मैं काली घाट जा रहा हूं। वहां झाड़ू लगाऊंगा। सब लोग सफाई में लगे हुए हैं। स्वच्छ भारत देश के लिए बहुत जरूरी होना चाहिए। आज प्रधानमंत्री जी ने एक आह्वान किया और पूरा देश झाड़ू लेकर निकला है। हमारी पीड़ा है कि नगर निगम ने यहां हड़ताल कर रखी है। हर बार दशहरा के पहले हड़ताल होती है।"

भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया

वहीं, उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने 'कचरा मुक्त भारत-स्वच्छ भारत' अभियान के तहत सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी ने चाहे सेवा के काम हो, रचनात्मक काम और स्वच्छता से जुड़े विषयों में अभियान को पूरा करने का काम किया है। हम आज और कल, महात्मा गांधी की जयंती पर 'स्वच्छता अभियान' चला रहे हैं।"

देशभर में 6.4 लाख से अधिक स्थलों पर होगी सफाई

खबरों की मानें तो केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि स्वच्छता अभियान के लिए देश भर में 6.4 लाख से अधिक स्थलों की पहचान की गई है। महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर इस अभियान का उद्देश्य कचरा संवेदनशील बिंदुओं, रेलवे ट्रैक और स्टेशनों, हवाई अड्डों उसके आसपास के क्षेत्रों, जल निकायों, घाटों, झुग्गियों, बाजार स्थानों, पूजा स्थलों और पर्यटन स्थलों को साफ करना है।

ये भी पढें:- PM Modi Telangana Visit: पीएम मोदी का तेलंगाना दौरा आज, 13,500 रुपये की परियोजनाओं का देंगे तोहफा

Tags

Next Story